मलाइका अरोड़ा के बर्थडे बैश की तस्वीरें और वीडियो लगातार सामने आ रही हैं. मलाइका ने बीती रात मुंबई में एक बिग बैश थ्रो किया जिसमें फिल्म जगत के कई सितारे नजर आए. इस दौरान मलाइका अरोड़ा के इस बर्थडे बैश का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपने बेटे के साथ नजर आ रही हैं.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मलाइका अपने बर्थडे का केक काटने के बाद सबसे पहले बेटे को केक खिलाती नजर आ रही हैं. इसके बाद उनकी बहन अमृता उन्हें केक खिलाती नजर आ रही हैं.
मलाइका अरोड़ा के जन्मदिन पर अर्जुन कपूर ने शेयर की ये खास तस्वीर, कैप्शन भी है बेहद खास
मंगलवार की रात इस पार्टी में मलाइका अरोड़ा डांस फ्लोर पर जमकर थिरकतीं नजर आईं. इस दौरान उनके साथ अर्जुन कपूर भी नजर आए. मलाइका व अर्जुन के प्रशंसकों ने इंस्टाग्राम पर साझा किए एक वीडियो में दोनों को मस्ती करते हुए देखा.
वह दोनों अलग-अलग वीडियो में दिखाई दिए, लेकिन दोनों की एक तस्वीर इंटरनेट पर खूब देखी गई, जिसमें वह एक साथ दिखे. यह तस्वीर अभिनेता अर्जुन रामपाल ने साझा की, जिसमें मलाइका उनके व अर्जुन कपूर के साथ पोज देती दिखाई दी.