नई दिल्ली: नए साल का जश्न अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने एक साथ खास अंदाज में मनाया. दोनों सितारे एक-दूसरे को पिछले काफी समय से डेट कर रहे हैं. दोनों का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मलाइका, अर्जुन को किस करते दिख रही हैं. इस फोटो को मलाइका ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. फोटो में दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं और दोनों की तस्वीर से नजरें हटाना मुश्किल है.


 





मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, "सूरज, सितारा, रोशनी, खुशी...2020." दोनों का ये खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फोटो पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और दोनों को नए साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं. दोनों के इस फोटो पर कुछ ही समय में लाखों की संख्या में लाइक्स आ चुके हैं. बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर दोनों गोवा में नए साल का जश्न मनाने पहुंचे हैं.


 





मलाइका और अर्जुन को जब भी टाइम मिलता है दोनों के एक दूसरे के पास पहुंच जाते हैं. दोनों की फोटो और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर सामने आती रहती हैं. फैन्स भी दोनों की फोटो का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं. खास बात ये है कि अर्जुन और मलाइका दोनों अपने रिलेशनशिप की बात स्वीकार कर चुके हैं. हालांकि, अर्जुन कपूर ने कुछ समय पहले कहा था कि वह जल्द शादी नहीं कर रहे हैं. काम के मोर्चे पर बात की जाए तो अर्जुन कपूर को पिछली बार आशुतोष गोवारिकर की 'पानीपत' में देखा गया था.


ये भी पढ़ें:


सोनम कपूर ने इस तरह 2019 को किया अलविदा, पति आनंद को किस करते हुए शेयर किया वीडियो


जापान में न्यू ईयर 2020 का जश्न मनाएंगी दिशा पाटनी, शेयर की है ये बेहद ग्लैमरस तस्वीरें