अभिनेता अर्जुन कपूर और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की क्रिसमस मनाते वक्त की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. अर्जुन और मलाइका ने बुधवार को क्रिसमस मनाने के लिए जैसे ही पहुंचे, दोनों की साथ वाली तस्वीरें वायरल हो गई हैं. इस जोड़े को क्रिसमस का जश्न मनाने केलिए मलाइका की मां के घर की ओर जाते हुए देखा गया.


त्योहार के कपड़ों में यह जोड़ा बेहद आकर्षक लग रहा था. अर्जुन ने डार्क ग्रे कलर का स्वेटशर्ट पहना हुआ था. इसके साथ उन्होंने डेनिम की जींस और काले रंग के जूते और चश्मा पहन रखा था.


मलाइका ने आउटिंग के लिए नेवी ब्लू रंग का वेलवेट रोपर चुना. उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ बहु-रंगीन स्टिलेटोस के साथ अपने लुक को पूरा किया. इस समारोह में मलाइका के बेटे अरहान खान भी शामिल रहे. क्रिसमस की शाम मलाइका और अर्जुन सैफ अली खान और करीना कपूर खान की पार्टी में भी शामिल हुए.


बता दें बीते दिनों अरबाज खान ने मलाइका के साथ तलाक और अपने बेटे की कस्टडी को लेकर बयान दिया था. मलाइका अरोड़ा के साथ अपने तलाक और अपने बेटे की कस्टडी के बारे में अरबाज ने एक न्यूज़ पोर्टल को इंटरव्यू दिया था. अरबाज ने मलाइका के साथ रिश्ते के अलगाव को कठिन लेकिन जायज कदम बताया.



 एक न्यूज़ वेबसाइट के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अरबाज ने कहा कि उन्हें याद कि जिस दौरान वे अलग हो रहे थे उस वक्त उनके बेटे 12 साल के थे. छोटी उम्र में बेटे को किस हद मां की जरूरत है इस बारे में सोचते हुए उन्होंने अपने बेटे को मलाइका के पास ही रहने दिया और इसे लेकर कोई और विवाद नहीं खड़ा किया.

अरबाज ने अपने बेटे को लेकर कहा, "मैं हमेशा उसके साथ हूं. मेरा बेटा मलाइका की कस्टडी है और कस्टडी के लिए मैं कभी नहीं लड़ना चाहता क्योंकि मुझे लगा कि जब बच्चा छोटा होगा, तो उसे अपनी मां की जरूरत होगी. अब वह जल्द 18 साल का हो जाएगा, अब ये उसे डिसाइड करना है कि वह किसके साथ रहना चाहता है."


मलाइका फिलहाल अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं, और उनकी शादी की अटकलें हर समय सुर्खियों में बनी रहती हैं.


यहां पढ़ें


Birthday Special: जानिए कैसे हुई थी सलमान खान की बॉलीवुड में एंट्री, 'मैंने प्यार किया' से 'दबंग-3' तक


सलमान खान की बर्थडे पार्टी में शाहरुख, कैटरीना से लेकर वरुण धवन तक हो सकते हैं शामिल, यहां देखें मेहमानों की लिस्ट