अर्जुन कपूर का आज 35वां जन्मदिन है. इस मौके पर उनकी बहन अंशुला कपूर ने इंस्टाग्राम पर के दिल को छू लेने वाला और भावुक कर देने वाला नोट लिखा है. उन्होंने अर्जुन को विश करते हुए लिखा कि वह उनकी लाइफ के सबसे पसंदीदा शख्स और बहुत ही महत्वपूर्ण शख्स हैं.


अंशुला कपूर ने अपने पोस्ट में लिखा,'हैप्पी बर्थडे अर्जुन. मेरी सांस लेने की वजह तुम हो, मेरे सबसे पसंदीदा शख्स और मेरी लाइफ में तुम सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण शख्स हो. वो शख्स जिसके प्यार में कोई बंधन नहीं, वो शख्स जिसने मुझे फील करवाया कि मैं दुनिया की सबसे ज्यादा खुशहाल बहन हूं. भाई, तुम मेरी मजबूती का कारण हो जिसके साथ मैं हमेशा उठती हूं. तुम मेरे गार्जियन, मेरे प्रोटेक्टर, मेरे पैरेंट, मेरे दोस्त, मेरे भाई, मेरा विश्वास और मेरी लाइफलाइन हो.'


अंशुला ने आगे लिखा,'तुमने मेरी एक पिता की तरह देखभाल की, यहां तक जब तुम भी बच्चे थे, तब भी तुम मेरे लिए वही शख्स थे. जब मेरे पास कुछ नहीं था, तब तुमने मुझे मजबूती दी. तुमने मुझे गिरने से पहले ही संभाला, तुमने मुझे सिखाया कि कैसे लड़ें, दोबारा कैसे उठें, कैसे अपना सिर ऊंचा रखें और हंसे. तुमने मेरा आग के दौरान और हमारे रास्ते आने वाली आंधी के दौरान मेरा हाथ पकड़े रखा. मुझ पर तुम्हारे विश्वास में और मेरे प्रति तुम्हारे प्रेम में अटूट विश्वास है.'


यहां देखिए अंशुल कपूर का इंस्टाग्राम पोस्ट-





अपनी स्वर्गीय मां मोना कपूर के बारे में अंशुला ने लिखा,'आपने हमें कभी भी माँ को भूलने नहीं दिया है, लेकिन तुमने मुझे हर चीज का एहसास करवाते रहे, यहां तक की उनकी क्षति भी, और आप मुझे हर बार उन्हें कम याद दिलाने की क्षमता रखते हैं, मुझे लगता है कि मैं उनके बिना सांस नहीं ले सकती. आपने मुझे सितारों के तहत सब कुछ दिया है - इससे भी अधिक, जो मैं माँगती हूँ, शायद मेरे लायक से भी ज्यादा  दिया है- और पता नहीं कैसे आप हमेशा जानते हैं कि मुझे क्या चाहिए, इससे पहले कि मुझे पता चले मेरी क्या जरूरत है. एक बात और आप मेरा घर हैं. और मेरे लिए आपका प्यार मुझे विश्वास दिलाता है कि मैं प्यार के लायक हूं.'


Video बनाने को लेकर TikTok स्टार सिया कक्कड़ को मिल रही थीं धमकियां? फोन जब्त कर जांच में जुटी पुलिस