Malaika Arora से बेहद प्यार करते हैं Arjun Kapoor, करीब रहने के लिए एक्ट्रेस के घर के पास खरीद लिया था आलीशान विला
अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा की लव स्टोरी अब किसी से छुपी नहीं है. दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ क्ववालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते हैं.
![Malaika Arora से बेहद प्यार करते हैं Arjun Kapoor, करीब रहने के लिए एक्ट्रेस के घर के पास खरीद लिया था आलीशान विला Arjun Kapoor broke his silence on the comparison of his property and Malaika Aroras property Malaika Arora से बेहद प्यार करते हैं Arjun Kapoor, करीब रहने के लिए एक्ट्रेस के घर के पास खरीद लिया था आलीशान विला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/08/fb893c0ec0fea1167e5fc068efeeeed0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर अक्सर अपनी फिल्मों के लिए बल्कि मलाइका अरोड़ा खान से अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. दोनों का प्यार अब किसी से छुपा नहीं हैं. अक्सर वो साथ में वैकेशन पर जाते हुए नजर आते हैं. फैन्स भी इनकी जोड़ी को काफी पसंद करते हैं.
गोवा में मनाई छुट्टियां
कुछ वक्त पहले दोनों मलाइका की बहन अमृता के गोवा वाले विला में छुट्टियां मनाने भी गए थे. जहां पर दोनों ने काफी मस्ती की. इसकी कई तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. जिसमें पूल में डुबकी लगाती हुई मलाइका ने अपना बिकिनी अवतार दिखाया था. उनकी ये तस्वीरें अर्जुन ने ही क्लिक की थी.
लॉकडाउन में साथ रहा कपल
वहीं इससे पहले कोरोना महामारी की चलते देश में लगे लॉकडाउन के वक्त भी दोनों एक ही घर में रहे थे. और साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड किया था. एक इंटरव्यू में मलाइका ने खुद अर्जुन के साथ लिव-इन में रहने की बात स्वीकारी थी.
साल 2019 में किया रिश्ते को ऑफिशियल
दोनों का रिश्ता तो काफी पुराना है लेकिन उन्होंने इसे साल 2019 में अर्जुन के बर्थडे पर ऑफिशियल किया था.इसके बाद से ही फैन्स दोनों की शादी का इंतजार कर रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि अर्जुन मलाइका से इतना प्यार करते हैं कि उन्होंने मलाइका के करीब रहने के लिए उनके घर के पास में ही एक विला खरीद लिया. रिपोर्ट की मानें तो अर्जुन कपूर ने 4बीएचके सी-फेसिंग प्रोपर्टी खरीदी है. जिसकी कीमत करीब 20 से 23 करोड़ रुपए है. उनका ये विला 26वीं मंजिल पर है.
अरबाज खान से कर चुकी हैं शादी
बता दें कि मलाइका ने पहले अरबाज खान से शादी की थी, जिनसे उनका एक बेटा अरहान है। पिछले साल, बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव में, अर्जुन ने कबूल किया कि वो अपनी शादी को फैन्स से सीक्रेट नहीं रखेंगे. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि, वो और मलाइका अभी शादी के बारे में नहीं सोच रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss OTT: दर्शकों के बीच लाने की सारी तैयारियां पूरी, नए होस्ट के साथ आज से शुरू होगा शो
Krushna Abhishek ने Sudesh Lehri को याद दिलाई 1 करोड़ रुपये की उधारी! देखिए वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)