'एक विलेन को दूसरे विलेन का सलाम...' Arjun Kapoor ने जबरदस्त तस्वीर के साथ Ranveer Singh को विश किया बर्थडे
Ranveer Singh Birthday : रणवीर सिंह आज अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास दिन पर फैंस के साथ-साथ रणवीर के तमाम खास लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.
!['एक विलेन को दूसरे विलेन का सलाम...' Arjun Kapoor ने जबरदस्त तस्वीर के साथ Ranveer Singh को विश किया बर्थडे Arjun Kapoor Calls Ranveer Singh Villain On His Birthday Share Photo 'एक विलेन को दूसरे विलेन का सलाम...' Arjun Kapoor ने जबरदस्त तस्वीर के साथ Ranveer Singh को विश किया बर्थडे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/06/1bf5086bde033f73f308006323e5e0a01657098428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arjun Kapoor Wish Ranveer Singh : बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आज अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास दिन पर फैंस के साथ-साथ रणवीर के तमाम खास लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इस बीच एक्टर के अजीज़ दोस्त और बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने भी रणवीर को जन्मदिन की बधाई दी है. रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक जबरदस्त तस्वीर शेयर की है जिसके साथ उन्होंने एक्टर को जन्मदिन की बधाई दी है.
दरअसल, अर्जुन ने दो फोटो का एक कोलाज शेयर किया है. इस कोलाज में एक तरफ अर्जुन कपूर का 'विलेन' लुक नज़र आ रहा है, वहीं दूसरी तरफ रणवीर सिंह का 'खिलजी' वाला रूप दिखाई दे रहा है. दोनों का लुक काफी इम्प्रेसिव लग रहा है. इस फोटो को शेयर करते हुए अर्जुन कपूर ने लिखा, 'बड़े पर्दे के एक बड़े विलेन को जन्मदिन बहुत मुबारक हो'. अर्जुन कपूर की इस फोटो पर रणवीर सिंह ने भी कमेंट किया है. रणवीर ने लिखा 'SICKKKKKKKKK' इसके साथ फायर इमोजी बनाई है.
View this post on Instagram
वैसे आप समझ ही गए होंगे कि अर्जुन ने खुद को और रणवीर को विलेन क्यों कहा है. अर्जुन जल्द ही 'एक विलेन रिटर्न्स' में नज़र आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है. एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns Trailer) के इस धमाकेदार ट्रेलर को देखने के बाद हर कोई फिल्म रिलीज का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है. ट्रेलर देखकर ही समझ आ रहा है कि फिल्म फुल ऑन सस्पेंस से भरी होगी. फिल्म 29 जुलाई को सिनेमाघरो में रिलीज की जाएगी. इसमें अर्जुन कपूर के साथ दिशा पाटनी, जॉन अब्राहम और तारा सुतारिया भी नज़र आएंगे. एक विलेन रिटर्न्स का डायरेक्शन मोहित सूरी ने किया है. बता दें कि 2014 में रिलीज हुई एक विलेन सुपरहिट साबित हुई थी ये उसी का सीक्वल है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)