कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर लोग आर्थिक तौर पर सामने आ रहे हैं. चाहे आम आदमी हो या अभिनेता हर कोई कोरोना वायरस को लेकर आर्थिक तौर पर मदद के लिए धनराशि दान कर रहा है. बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने कोविड-19 के कई राहत कोष में इस महामारी से लड़ने के लिए सहायता राशि दान की है. अभिनेता ने पीएम केयर्स फंड, महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड, गिवइंडिया, द विशिंग फैक्ट्री और बॉलीवुड फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने इम्पलोइज (एफडब्ल्यूआईसीई) में योगदान दिया है. हालांकि उन्होंने कितनी राशि दी है, इसका अभी तक आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है.
उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक पोस्ट में लिखा, "भारत इस समय संकट में फंसा हुआ है और जिम्मेदार नागरिक के तौर पर हमें अपने जरूरतमंद भाइयों और बहनों के लिए अपना थोड़ा सा योगदान देने की जरूरत है. मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं कि मैं अपने विनम्रतापूर्वक योगदान से कोविड-19 राहत कोष द्वारा कई लोगों की मदद कर सकूं."
अन्य तीन योगदानों के बारे में, अर्जुन ने कहा, "गिवइंडिया दिहाड़ी मजदूरों के हाथों में नकदी देने को लेकर बिना रुके काम कर रहा है, जिन्होंने लॉकडाउन के कारण अपनी नौकरी खो दी है या जिनके पास आय का कोई स्रोत नहीं है."
उन्होंने आगे कहा, "द विशिंग फैक्ट्री निम्न-आय वर्ग के थैलेसीमिया के रोगियों के लिए सराहनीय कार्य कर रही है, ताकि वे लॉकडाउन के दौरान ब्लड ट्रांसफ्यूजंस प्राप्त कर सकें. खासकर तब, जब ब्लड ट्रांसफ्यूजन को आवश्यक सेवाओं के तहत शामिल नहीं किया गया है."
उन्होंने एफडब्ल्यूआईसीई को लेकर कहा, "मेरे उद्योग की रीढ़ की हड्डी, वे लोग जिनके बिना कोई फिल्म नहीं बन सकती, न शूट हो सकता है. हम सभी उन्हें अपना परिवार मानते हैं."
यहां पढ़ें
Happy Birthday Jackie Chan: एक्शन से भरपूर जैकी चैन की ये 5 फिल्में हैं मस्ट वॉच