Lakme Fashion Week: अंशुला ने लैकमे फैशन वीक में किया ऐसा रैम्प वॉक, भाई अर्जुन कपूर ने खड़े होकर बजाई तालियां
Lakme Fashion Week: लैकमे फैशन वीक में अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने शानदार रैम्प वॉक किया है. इस इवेंट का वीडियो सामने आया है जिसमें अर्जुन बहन अंशुला को चीयर करते हुए दिखे.
![Lakme Fashion Week: अंशुला ने लैकमे फैशन वीक में किया ऐसा रैम्प वॉक, भाई अर्जुन कपूर ने खड़े होकर बजाई तालियां Arjun Kapoor cheers sister Anshula Kapoor as she walks the ramp at Lakme Fashion Week in Mumbai video viral watch here Lakme Fashion Week: अंशुला ने लैकमे फैशन वीक में किया ऐसा रैम्प वॉक, भाई अर्जुन कपूर ने खड़े होकर बजाई तालियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/10/44eb950779cb7ffc78a521695f3d18bc1678456345787612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lakme Fashion Week: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अपनी बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) पर जान छिड़कते हैं. उनके हर काम को एक्टर बहुत सपोर्ट करते हैं. बहन अंशुला पर प्यार लुटाते हुए अर्जुन कपूर कई बार नजर आ चुके हैं. अब अर्जुन कपूर बहन अंशुला कपूर के लिए चीयरलीडर बन गए हैं. लैकमे फैशन वीक (Lakme Fashion Week) से अंशुला और अर्जुन कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपका दिल मोम की तरह पिघल जाएगा.
अर्जुन कपूर की बहन अंशुला ने किया रैम्प वॉक
लैकमे फैशन वीक से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अंशुला कपूर लैकमे फैशन वीक में रैम्प वॉक करती नजर आ रही हैं और अर्जुन कपूर उन्हें चीयर करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि अंशुला कपूर ने शीर कॉर्सेट टॉप पहना है, जिसे उन्होंने हाई स्लिट स्कर्ट के साथ पेयर किया है. इस लुक में वह बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही हैं. अंशुला रैम्प पर शानदार तरीके से वॉक करती नजर आ रही हैं. वहीं अर्जुन कपूर, अंशुला को चीयर करते और तालियां बजाते हुए दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
अर्जुन कपूर ने इवेंट में खड़े होकर बजाईं तालियां
जब अंशुला कपूर रैम्प पर वापस लौटती हैं तो अर्जुन कपूर खड़े होकर तालियां बजाते हैं. लैकमे फैशन वीक इवेंट का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. मालूम हो कि अंशुला कपूर ने कुछ समय पहले अपने ट्रांसफॉर्मेशन से लोगों को चौंका दिया था. इससे पहले ओवरवेट को लेकर अंशुला कपूर को सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोल किया जाता था.
अर्जुन कपूर की फिल्में
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार वह फिल्म कुत्ते में नजर आए थे. इस मूवी में उन्होंने तब्बू, राधिका मदान और नसीरुद्दीन शाह के साथ काम किया था. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. अब अर्जुन कपूर बहुत जल्द भूमि पेडनेकर के साथ लेडी किलर फिल्म में दिखेंगे. इस मूवी के डायरेक्टर अजय बहल हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)