नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. दोनों सितारे कई मौकों पर एक साथ देखे जाते रहे हैं. डिनर डेट के अलावा दोनों सितारे अपने सोशल मीडिया की हलचलों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. अर्जुन अक्सर ही मलाइका की तस्वीरों पर कुछ न कुछ कमेंट करते रहते हैं. अब एक बार फिर उनका एक खास कमेंट देखने को मिला है.
दरअसल आज मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर पांच तस्वीरों की एक सीरीज़ शेयर की, जिसमें वो अपने फैंस को बाल बांधने की टिप्स देती नज़र आईं. मलाइका ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "पांच स्टेप्स में जानें कि कैसे आप बाल बांधना सीख सकते हैं."
मलाइका के इस पोस्ट पर अर्जुन कपूर ने मज़ाक करते हुए लिखा, "पांच तस्वीरों के बाद भी नहीं बंध पाया है."
आपको बता दें कि लंबे समय से अर्जुन और मलाइका एक साथ देखे जा रहे थे. दोनों सितारे कभी डिनर तो कभी पार्टी में साथ नज़र आते थे. ऐसे में इनके रिश्तों को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. हाल ही में अर्जुन ने मलाइका से अपने रिश्ते की बात भी कुबूल की है. हालांकि शादी को लेकर चल रही अफवाहों को उन्होंने नकार दिया था.