Arjun Kapoor Cryptic Post: एक्टर अर्जुन कपूर अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रहते  हैं. अर्जुन कपूर लंबे समय तक एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के साथ रिलेशनशिप में थे. हालांकि, अब खबरें हैं कि अर्जुन और मलाइका ने ब्रेकअप कर लिया है. हालांकि, दोनों ही अपने ब्रेकअप को लेकर पब्लिक में कुछ रिएक्ट नहीं क्या है.


अर्जुन कपूर ने किया पोस्ट


वहीं मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर को बर्थडे पर विश भी नहीं किया था और न ही वो अर्जुन के बर्थडे बैश में नजर आईं. अब अर्जुन कपूर ने दर्द को लेकर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा- डिसिप्लिन से होने वाला दर्द, पछतावे से होने वाले दर्द से बेहतर है.




अर्जुन के बर्थडे बैश में नहीं पहुंची मलाइका


बता दें कि अर्जुन कपूर ने 26 जून 2024 को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस सेलिब्रेशन में मलाइका शामिल नहीं थीं. इस पार्टी में वरुण धवन, नताशा दलाल, जाह्नवी कपूर, शनाया कपूर जैसे स्टार्स शामिल थे. वहीं मलाइका ने उसी दिन क्रिप्टिक पोस्ट कर लिखा था- मुझे ऐसे लोग पसंद हैं जिन पर मैं आंखें बंद करके भरोसा कर सकूं.






अर्जुन और मलाइका की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते थे. दोनों ने अपने रिलेशन को ऑफिशियल कर दिया था. वेकेशन पर जाने से लेकर इवेंट अटेंड करने तक दोनों अक्सर साथ में ही देखा जाता था.


इन फिल्मों में दिखेंगे अर्जुन कपूर


अर्जुन कपूर के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो पिछली बार उन्हें द लेडी किलर में देखा गया था. वो कुत्ते, एक विलन रिटर्न्स, भूत पुलिस, सरदार का ग्रैंडसन जैसी फिल्में कर चुके हैं. अर्जुन ने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर  पर की थी. उनकी डेब्यू फिल्म इश्कजादे थी.


अब वो फिल्म मेरी पत्नी का रीमेक और सिंघम अगेन में नजर आएंगे. 


ये भी पढ़ें- The Buckingham Murders Poster Release: 'जाने जान' के बाद करीना कपूर फिर से दिखने वाली हैं वैसी ही एक और फिल्म में, जानें कब होगी रिलीज