Arjun Kapoor ने मलाइका अरोड़ा संग ब्रेकअप की खबरों पर लगाया ताला, लेडीलव के घर भेजा ढेर सारा खाना
Arjun Kapoor Debunk Rumours: अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के ब्रेकअप की खबरें लंबे समय से आ रही थीं. अब इन अफवाहों पर अर्जुन ने ताला लगा दिया है.
Arjun Kapoor Send Food For Malaika: अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. बीते कुछ समय से दोनों के ब्रेकअप की अफवाहें आ रही हैं. अर्जुन और मलाइका के ब्रेकअप की खबरें जैसे ही सामने आईं उसके बाद से फैंस परेशान हो गए थे. अब अर्जुन ने ब्रेकअप की खबरों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने अपनी लेडीलव के लिए अपना प्यार जाहिर किया है वो भी खास अंदाज में. अर्जुन ने लेडीलव के कहने पर झलक दिखला जा के सेट पर ढेर सारा खाना भेजा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
फराह खान ने 8 जनवरी को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें झलक दिखला जा के क्रू के साथ वो खाना एंजॉय करती नजर आ रही हैं. ये स्पेशल खाना मलाइका अरोड़ा के कहने पर अर्जुन कपूर ने भेजा था.
अर्जुन कपूर ने भेजा खाना
वीडियो में फराह खान बताती हैं कि अर्जुन ने आलू करी, राजमा, मटन पुलाव और बहुत कुछ भेजा है. फराह कहती हैं- मलाइकाजी ने खुद अपने हाथों से अर्जुन को फोन करके उसके घर से मंगवाया है. तो अर्जुन इस खाने के लिए शुक्रिया.
साथ में लंच किया एंजॉय वीडियो में फराह ने पूरी कास्ट को दिखाया है जो खाना एंजॉय कर रही है. वीडियो में रवीना टंडन, ऋत्विक धनजानी, सिद्धार्थ डे और युजवेंद्र चहल नजर आ रहे हैं. युजवेंद्र की पत्नी धनश्री ने हाल ही में शो में पार्टिसिपेट किया है.
ये पहली बार नहीं है जब मलाइका और अर्जुन ने ब्रेकअप की खबरों पर ताला लगाया हो. हाल ही में मलाइका ने अर्जुन कपूर का वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अपने बेस्टफ्रेंड रणवीर सिंह के साथ पार्टी करते नजर आ रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो मलाइका अरोड़ा इन दिनों डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में बतौर जज नजर आ रही हैं. वहीं अर्जुन कपूर की बात करें तो वह आखिरी बार कुत्ते फिल्म में नजर आए थे.