Arjun Kapoor Debut Secret: बॉलीवुड में साल 2012 में आई फिल्म इश्कजादे से बोनी कपूर (Boney Kapoor) के लाडले बेटे अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया था. ये बात तो सब जानते ही हैं, और इससे पहले भी वो कई फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम कर चुके हैं ये भी सबको पता है. लेकिन क्या आप ये बात जानते हैं कि इश्कजादे से पहले ही अर्जुन कपूर इंडस्ट्री में लॉन्च हो चुके थे, वो भी गोविंदा (Govinda) के साथ. लेकिन उस फिल्म से उनके सीन को काट दिया गया था. इस रिपोर्ट में पढ़िए आखिर क्यों गोविंदा की फिल्म से अर्जुन (Arjun Kapoor) को हटाया गया.
दरअसल हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में अर्जुन ने इस बात का जिक्र किया और कहा- मैंने गोविंदा के साथ फिल्म 'सलाम-ए-इश्क' के लिए एक बहुत प्यारा सा सीन शूट किया था. उस पिक्चर में वो एक टैक्सी ड्राइवर का रोल प्ले कर रहे थे और मैं उनका कस्टमर. वो सीन कुछ ऐसा था कि मैं उनके कंधों पर सो जाता हूं, उस दौरान वो टैक्सी चला रहे होते हैं और मुझे जगाने की कोशिश कर रहे होते हैं. ये सीन सॉन्ग के लिए शूट किया गया था.
अर्जुन का जब वो सीन हटाया गया था, तब उस दौरान वो वहीं पर थे. इस पर बात करते हुए अर्जुन ने कहा - मैं फिल्म में एडिटिंग के दौरान वहां मौजूद था, मुझे पता था उस सीन को कट कर दिया जाएगा वो बस एक मस्ती के लिए शूट किया गया था, शुक्र है कि उस सीन को हटा दिया गया. लेकिन शुक्र है कि गोविंदा के साथ ही मेरा पहला सीन शूट हुआ था.
अर्जुन कपूर आखिरी बार फिल्म भूत पुलिस में नजर आए थे और अब उनकी अगली फिल्म एक विलेन रिटर्न्स है जो एक विलेन का सीक्वल है. इस फिल्म में अर्जुन के साथ जॉन अब्राहम, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी भी नजर आएंगे. फिल्म को साल 2022 में रिलीज करने की तैयारी चल रही है. बता दें कि अर्जुन अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. मलाइका के साथ उनकी रिलेशनशिप की क्यूट न्यूज लाइमलाइट का हिस्सा रहती हैं.