Arjun Kapoor On Malaika Arora: बी-टाउन के सबसे चर्चित कपल्स में से एक अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने हमेशा साबित किया किया है कि, अगर आप किसी को प्यार करते हैं, तो उम्र मायने नहीं रखता है. जिस तरह वे दोनों एक-दूसरे का सपोर्ट करते हैं, वह काबिले तारीफ है. इन दिनों मलाइका तुर्की में वेकेशन मना रही हैं. इस बीच उनके लविंग बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर, मलाइका से डिमांड करने के लिए अपने फैंस का सहारा ले रहे हैं.


दरअसल, अर्जुन कपूर ने हाल ही में मोमोज खाते हुए अपनी तस्वीर शेयर की और फैंस के साथ ‘सवाल-जवाब’ सेशन में ‘बहुत तीखी’ चटनी के सुझाव मांगे. इस पर एक फैन ने एक्टर को सुझाव दिया कि, वो मलाइका अरोड़ा के द्वारा बनाई हुई चटनी चखें. इस पर अभिनेता ने बिना देर किए अपनी लेडीलव की एक तस्वीर शेयर की और फैंस से गुहार लगाई कि, वह तुर्की से आने के बाद मलाइका से इस बारे में बात करें. अभिनेता ने अपनी लेडीलव को टैग करते हुए लिखा है, “हां उनसे कहिए जब मैं घर आऊं, तो वह मेरे लिए बनाएं. वह यात्रा करने और इंस्टा के लिए फोटोज क्लिक कराने में व्यस्त हैं. हो सकता है कि, ये चीज उन्हें मना ले.”




मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर करीब 4 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. उन्होंने अपने रिश्ते को साल 2018 में आधिकारिक किया था. मलाइका अरोड़ा ने साल 2017 में अरबाज खान संग तलाक ले लिया था. उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम अरहान खान है. अर्जुन और मलाइका के बीच करीब 12 साल का एज गैप है, इसके बावजूद वे अपने रिश्ते को खुलेतौर पर स्वीकार करते हैं.


यह भी पढ़ें


Ekta Kapoor Birthday: इन पॉपुलर टीवी शोज ने एकता कपूर को बनाया 'टेलीविजन क्वीन', 27 साल से इंडस्ट्री पर कर रही हैं राज


Anushka Sharma: सामंथा रुथ प्रभु ने शेयर की बिकीनी में तस्वीर, अनुष्का शर्मा ने कुछ यूं किया रिएक्ट