Valentines Day 2023: वैलेंटाइन्स डे पर गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा संग कोजी हुए अर्जुन कपूर, लेडीलव पर यूं लुटाया प्यार
Arjun Kapoor Malaika Arora Valentine Day 2023: अर्जुन कपूर ने वैलेंटाइन्स डे के मौके पर अपनी लेडीलव मलाइका अरोड़ा के साथ एक रोमांटिक फोटो की झलक दिखाई है, जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.
Arjun Kapoor Malaika Arora Valentines Day 2023: अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया जाता है. दोनों काफी साल से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. आज प्यार का दिन यानी वैलेंटाइन्स डे है. इस खास मौके पर अर्जुन कपूर ने एक बार फिर मलाइका अरोड़ा पर जमकर प्यार लुटाया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट करते हुए रोमांटिक अंदाज में लेडीलव मलाइका को वैलेंटाइन्स डे विश किया है. कपल की ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
अर्जुन ने मलाइका संग शेयर की रोमांटिक फोटो
अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने मलाइका को पीछे से हग किया है और दोनों साथ में काफी खुश लग रहे हैं. कैमरे के सामने कपल ने रोमांटिक अंदाज में पोज दिया है. अर्जुन कपूर ने इस फोटो की झलक दिखाते हुए कोई कैप्शन तो नहीं लिखा है, सिर्फ रेड हार्ट इमोजी बनाई है.
View this post on Instagram
मलाइका अरोड़ा ने किया रिएक्ट
ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन के इस पोस्ट पर मलाइका अरोड़ा ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने कमेंट करते हुए दो हार्ट इमोजी शेयर की हैं. अथिया शेट्टी, श्रुति हासन, ईशा गुप्ता जैसे सितारों ने कपल की रोमांटिक फोटो पर हार्ट इमोजी बनाई है. इसके अलावा फैंस कपल पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. अर्जुन की इस तस्वीर को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है.
कपल ने कभी नहीं छुपाया अपना रिश्ता
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने कभी अपने रिश्ते को छुपाया नहीं है. दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ घूमते हुए स्पॉट होते रहते हैं. यहां तक कि कपल कई बार वेकेशन पर भी साथ जा चुका है. मलाइका ने साल 2019 में सोशल मीडिया पर अर्जुन कपूर के लिए बर्थडे पोस्ट शेयर किया था और इसी दौरान उन्होंने एक्टर के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था.
अर्जुन कपूर का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर पिछली बार फिल्म कुत्ते में नजर आए थे, लेकिन ये कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. अब चर्चा है कि वह अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा: द रूल में दिखाई देंगे. हालांकि, इसे लेकर मेकर्स ने अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है.