Arjun Kapoor Online Fraud: अर्जुन कपूर हुए ऑनलाइन ठगी का शिकार, फैंस को दी वॉर्निंग
Arjun Kapoor Online Fraud: अर्जुन कपूर ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि एक शख्स उनका मैनेजर बन कर लोगों के साथ ठगी कर रहा था.
Arjun Kapoor Online Fraud: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को ऑनलाइन ठगी से सजग रहने की सलाह दी. उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताया जो उनका मैनेजर बन कर लोगों के साथ ठगी कर रहा.
अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फॉलोअर्स को एक फर्जी अकाउंट के बारे में बताया, जो अपने आप को उनका मैनेजर बता रहा था. यह व्यक्ति एक ठग था. यह ठग अर्जुन के नाम का इस्तेमाल करके लोगों को उनकी निजी जानकारी साझा करने और संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने के लिए कह रहा था.
अर्जुन ने कही ये बात
अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, " मेरे संज्ञान में आया है, एक संदिग्ध शख्स लोगों से संपर्क कर रहा है और खुद को मेरा मैनेजर बता रहा है. साथ ही लोगों को मुझसे जोड़ने की बात कह रहा है. प्लीज ध्यान रखें कि ये संदेश असली नहीं हैं और मेरा इनसे कोई संबंध नहीं है. मैं कभी नहीं चाहूंगा कि कोई व्यक्ति ऐसे लिंक पर क्लिक करे या अपनी निजी जानकारी साझा करे. कृपया इन ठगों के झांसे में न आएं, सुरक्षित और सतर्क रहें. यदि आपको ऐसे संदेश मिले तो तुरंत अकाउंट के खिलाफ रिपोर्ट करें. सुरक्षित और खुशहाल क्रिसमस मनाएं."
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव अर्जुन कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' की टीम को शुभकामनाएं दी थीं. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, "पूरी टीम को सफलता की शुभकामनाएं! "
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता हाल ही में कई सितारों से सजी रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने खलनायक का किरदार निभाया था. फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और करीना कपूर खान जैसे सितारे भी थे. फिल्म में सलमान खान कैमियो में नजर आए थे.
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी 'सिंघम अगेन' 1 नवंबर को रिलीज हुई थी. अर्जुन ने इस फिल्म के सेट पर बिताए हर पल को यादगार बताते हुए रोहित शेट्टी का धन्यवाद किया था.
उन्होंने लिखा था, "सही समय पर, सही निर्देशक के साथ जो आप पर विश्वास करता है - कभी-कभी बस इतना ही काफी होता है. जब बहुत से लोग ऐसा करने को तैयार नहीं थे, तब रोहित सर ने मुझ पर विश्वास किया और मुझे एक ऐसा किरदार निभाने का मौका दिया, जिसे दर्शकों ने पसंद किया."
ये भी पढ़ें: 'पुष्पा 2' के फैंस को जबरदस्ती दिखाई गई वरुण धवन की Baby John, लोगों के साथ हुआ धोखा