Kuttey New Release Date: अर्जुन कपूर की फिल्म 'कुत्ते' की नई रिलीज डेट अनाउंस, इस तारीख को सिनेमाघरों में देगी दस्तक
Kuttey Release Date: फिल्म 'कुत्ते' की नई रिलीज डेट जारी कर दी गई है. विशाल भारद्वाज के बेटे के डायरेक्शन में बनी मल्टी-स्टारर फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Kuttey Release Date Announced: फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज की मल्टी-स्टारर फिल्म 'कुत्ते' की नई रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है. ये फिल्म अगले साल 13 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में अर्जुन कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, नसीरुद्दीन शाह, तब्बू और राधिका मदान जैसे एक्टर लीड रोल में हैं.
लव फिल्म्स ने ‘कुत्ते’ की रिलीज डेट अनाउंस की
फिल्ममेकर लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म से विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म को भूषण कुमार की टी-सीरीज़ प्रेजेंट कर रही है. लव फिल्मस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की गई है.
View this post on Instagram
बेटे के साथ पहला कोलाबोरेशन
'मकबूल', 'ओमकारा' और 'कमीने' जैसी सुपरहिट फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज ने स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स, न्यूयॉर्क में फिल्म मेकिंग में ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने '7 खून माफ', 'मटरू की बिजली का मंडोला' और 'पटाखा' में अपने पिता को असिस्ट भी किया था. विशाल भारद्वाज ने 'कुत्ते' को बेहद खास बताया है क्योंकि यह उनके बेटे के साथ कोलाबोरेशन की पहली फिल्म है.
फिल्म को लेकर विशाल और उनके बेटे ने लिखा है
लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स भी पहली बार एक साथ आ रहे हैं. इस फिल्म को विशाल भारद्वाज और उनके बेटे आसमान भारद्वाज ने ही लिखा है. फिल्म 'कुत्ते' में 'ईब अल्ले ऊ' फेम कुमुद मिश्रा और शार्दुल भारद्वाज भी हैं!
ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 16: टीवी एक्ट्रेस होने पर अर्चना गौतम ने मारे टीना दत्ता को ताना, अभिनेत्री ने भी दिया करारा जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

