लग्जरी कार से लेकर शानदार घर तक... देखें अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड Malaika Arora का लैविश लाइफस्टाइल
Arjun Kapoor Girlfriend Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वजह से छाईं रहती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा में हैं.
![लग्जरी कार से लेकर शानदार घर तक... देखें अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड Malaika Arora का लैविश लाइफस्टाइल Arjun Kapoor girlfriend malaika arora net worth luxury apartment lavish lifestyle fees salary cars collection लग्जरी कार से लेकर शानदार घर तक... देखें अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड Malaika Arora का लैविश लाइफस्टाइल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/49ffab3e1d2232b6ec8e9c3cb753afb21693149016385618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Malaika Arora Net Worth: बॉलीवुड की मुन्नी यानी मलाइका अरोड़ा अपने फैशन सेंस से हर किसी की धड़कनें बढ़ा देती हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस अपनी फिटनेस, किलर ड़ांस और पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. लेकिन आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा की नेटवर्थ और लैविश लाइफस्टाइल के बारे में...
लग्जरी कार से लेकर शानदार घर तक...
49 वर्षीय अभिनेत्री अपनी शानदार लाइफस्टाइल से लोगों का ध्यान खींचने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. चाहे वह उनका आलीशान घर हो या उनका कार कलेक्शन... मलाइका अरोड़ा अपनी लग्जरी लाइफ के लिए भी काफी मशहूर हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक मलाइका की नेटवर्थ 98.98 करोड़ रुपये है. एक्ट्रेस मुंबई के बांद्रा वेस्ट में रहती हैं और उनके अपार्टमेंट की कीमत करीब 14.5 करोड़ रुपये है.
मलाइका के गैराज में महंगी कारों का कलेक्शन
मलाइका अरोड़ा मुंबई के बांद्रा के सबसे पॉश इलाकों में से एक में एक शानदार 4 बीएचके अपार्टमेंट की मालकिन हैं. मलाइका के गैराज में महंगी कारों का कलेक्शन है. इनमें से एक रेंज रोवर LWB ऑटोबायोग्राफी नाम की बेहद दमदार और शानदार एसयूवी है, जिसमें एक्ट्रेस को अक्सर स्पॉट किया जाता है. कार की कीमत रु. 3.28 करोड़. इसके साथ ही उनके पास सफेद रंग की टोयोटा इनोवा क्रिस्टा है.
View this post on Instagram
डांसर से अभिनेत्री बनी मलाइका पिछले कुछ सालों से कई स्टार्टअप्स का भी हिस्सा हैं. कई रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने एक फिटनेस और वेलनेस ऐप, सर्व योगा, फिर एक ई-कॉमर्स ब्रांड लेबल, लाइफ एक्सेल और फैशन की दुनिया में कई बिजनेस में निवेश किया है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडियाज गॉट टैलेंट की जज और कई ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसडर मलाइका की महीने की कमाई 70 लाख से रु. 1.6 करोड़ है. वहीं कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मलाइका अरोड़ा को बॉलीवुड फिल्म आइटम सॉन्ग के लिए 1.5 करोड़ रुपये और टेलीविज़न शो में काम करने के लिए प्रति एपिसोड 6 से 8 लाख मिलते हैं.
मलाइका अपनी ब्यूटी और फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं. समय-समय पर फैंस को यह भी बताती हैं कि इस उम्र में भी अपनी ग्लोइंग स्किन को कैसे मेंटेन कर पाती हैं.
यह भी पढ़ें: बेटे 'जेहान' की शॉपिंग करने में Gauahar Khan का पर्स हुआ खाली! एक्ट्रेस ने इंस्टा पर वीडियो शेयर कर फैंस को बताया हाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)