Arjun Kapoor Debut Movie: बॉलीवुड में एंट्री करना आसान नहीं है. आपको फिल्म का हिस्सा बनने के लिए कई ऑडिशन देने पड़ते हैं जिसके बाद अगर आपकी किस्मत और टैलेंट साथ दे दे तो आपको फिल्म मिल जाती है. आम इंसान हो या स्टार किड सभी को ज्यादातर ऑडिशन देना ही पड़ता है. ऐसे ही एक स्टारकिड हैं जिन्हें अपनी डेब्यू फिल्म में एक्टिंग की वजह से नहीं बल्की अपने चाचा की मिमिक्री करके मिला था. इस बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं.


हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि अर्जुन कपूर हैं. और उन्हें अपने चाचा अनिल कपूर की मिमिक्री करके डेब्यू फिल्म इश्कजादे में काम मिला था. इस बारे में एक बार खुद अर्जुन कपूर ने खुलासा किया था.


अर्जुन कपूर को ऐसे मिला रोल
अर्जुन कपूर एक बार रणवीर सिंह के साथ करण जौहर के कॉफी विद करण में गए थे. शो में एक कास्टिंग डायरेक्टर भी कनेक्ट हुई थीं. उसने पूछा गया कि आदित्य चोपड़ा को उन्होंने इश्कजादे में अर्जुन कपूर को कास्ट करने के बारे में कैसे मनाया. कास्टिंग डायरेक्टर ने बताया कि सिर्फ एक ऑडिशन के बाद अर्जुन को सिलेक्ट कर लिया गया था. ऑडिशन में अर्जुन कपूर बहुत ही आसानी से चाचा अनिल कपूर की मिमिक्री करते नजर आ रहे थे. इतना ही नहीं उन्होंने सलमान खान की भी मिमिक्री की. अनिल कपूर की मिमिक्री ने ही आदित्य की अटेंशन अर्जुन की तरफ खींच ली. जिसके बाद उन्हें डेब्यू फिल्म मिल गई थी.


अर्जुन कपूर ने फिल्म इश्कजादे से बॉलीवुड नें डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा लीड रोल में नजर आईं थीं. ये फिल्म हिट साबित हुई थी और उसके बाद से अर्जुन का करियर चल पड़ा था. उसके बाद से अर्जुन की कई फिल्में आ चुकी हैं लेकिन वो कमाल नहीं दिखा पाई हैं. अब हीरो की जगह अर्जुन विलेन बनने वाले हैं.


विलेन बनकर करेंगे सबको दुखी
अर्जुन कपूर अब रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में अर्जुन विलेन के किरदार में नजर आएंगे. सिंघम से अर्जुन का लुक भी सामने आ चुका है. विलेन के लुक में देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. अब सभी को फिल्म की रिलीज होने का इंतजार है.


ये भी पढ़ें: तो इस वजह से विराट कोहली के कपड़े पहन लेती हैं अनुष्का शर्मा, एक्ट्रेस ने किया खुलासा