बॉलीवुड अर्जुन कपूर ने खुलासा किया है कि स्कूल के दिनों में उनकी चचेरी बहन सोनम कपूर के कारण उनका झगड़ा हो गया था. उन्होंने बताया कि वे एक ही स्कूल में थे और दोनों को बास्केटबॉल पसंद था. यह एक घटना तब हुई जब सोनम खेल रही थीं. उन्होंने कहा कि हालांकि वह हमेशा एक अहिंसक व्यक्ति रहे हैं, लेकिन उन्होंने गुस्से में आकर उस लड़के को गाली दी जिसने सोनम के साथ बुरा व्यवहार किया था.


अर्जुन और सोनम चचेरे भाई-बहन हैं. अर्जुन जहां फिल्म निर्माता बोनी कपूर के बेटे हैं, वहीं सोनम बोनी के भाई अभिनेता अनिल कपूर की बेटी हैं. रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में अर्जुन ने कहा, "सोनम और मैं एक ही स्कूल में थे. मुझे बास्केटबॉल खेलना पसंद था और सोनम को भी. एक दिन खलने के दौरान कुछ सीनियर्स आए और सोनम से गेंद को पकड़ा और कहा की कि यह उनके खेलने का समय है. सोनम रोते हुए मेरे पास आई. उसने कहा, ' इस लड़के ने मेरे साथ बुरा व्यवहार किया.'  मैंने पूछा, 'यह लड़का कौन है?' उन्होंने कहा, "मैं हिंसक व्यक्ति बिल्कुल नहीं हूं. लेकिन तभी मुझे गुस्सा आया और मैं चला गया. वह लड़का आया और मैंने उसे गाली दी. उसने मुझे देखा लेकिन कुछ बोल नहीं पाया."


अर्जुन कपूर हुए थे स्कूल से सस्पेंड 


संदीप और पिंकी फरार फिल्म के एक्टर अर्जुन ने यह भी बताया कि कैसे उन्हें मुक्का मारा गया और उन्हें स्कूल से सस्पेंड भी कर दिया गया. उन्होंने बताया,  "उस लड़के ने अपना हाथ लिया और मुझे घूंसा मारा. मैं काली आंख के साथ घर वापस चला गया. सोनम मुझसे सॉरी कह रही थी और मुझे याद है वह किसी राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग टीम का हिस्सा था. वह एक बॉक्सर था. मैंने गलत लड़कों से पंगा ले लिया था." उन्होंने कहा कि गाली देने की वजह से उन्हें स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने सोनम से खुद का ध्यान रखने के लिए कहा था. उन्होंने सोनम से कहा कि वे भविष्य में किसी से लड़ाई नहीं करेंगे.


ये भी पढ़ेंः


पति की मौत के बाद अकेली पड़ गई थीं Sadhna, इस कारण से लगाने पड़ते थे कोर्ट के चक्कर


Shilpa Shetty की मस्ती, Urvashi Rautela का कथक तो Malaika Arora की मॉर्निंग वॉक, Instagram पर कुछ ऐसे छाए रहे सितारे