'तुझे 40 साल गोद में पाला है मैंने'...रणबीर कपूर के बर्थडे पर भाई अर्जुन कपूर ने लिखा ऐसा चौंकाने वाला मैसेज
Ranbir Kapoor Birthday: बॉलीवुड में एक्टर अर्जुन कपूर और रणबीर कपूर की दोस्ती के खूब चर्चे रहते हैं. दोनों एक-दूसरे के बेस्ट-फ्रेंड माने जाते हैं.
!['तुझे 40 साल गोद में पाला है मैंने'...रणबीर कपूर के बर्थडे पर भाई अर्जुन कपूर ने लिखा ऐसा चौंकाने वाला मैसेज arjun kapoor hillarious wish for best buddy ranbir kapoor birthday shared special photo 'तुझे 40 साल गोद में पाला है मैंने'...रणबीर कपूर के बर्थडे पर भाई अर्जुन कपूर ने लिखा ऐसा चौंकाने वाला मैसेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/28/5f25c4c6f63596c19c54aeb465e1fe931664364443955505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranbir Kapoor Birthday: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर आज यानी 28 सितंबर को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर को ढेरों बधाइयां मिल रही हैं. इस बीच इंस्टाग्राम पर अर्जुन कपूर ने रणबीर के साथ एक थ्रौबैक फोटो शेयर कर बहुत ही मजेदार अंदाज में रणबीर को बर्थडे विश किया है. इस तस्वीर में रणबीर और अर्जुन मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. रणबीर के जन्मदिन पर उनकी मां नीतू कपूर ने भी बेटे को अपनी ताकत और शक्तिस-अस्त्र कहकर बधाई दी थी.
अर्जुन ने लिखा फनी पोस्ट
इंस्टाग्राम पर अर्जुन ने एक पुरानी फोटो अपलोड करते हुए कैप्शन दिया, "तुझे ऐसे 40 साल से गोद में पाल के बड़ा किया है, मैंने और आज तू अग्नि बन गया ..Proud of u my boy.अर्जुन की इस पोस्ट पर फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार रिएक्शन दे रहे हैं. सोनू सूद ने फनी इमोजी पोस्ट की. वहीं रणबीर के फैंस भी हंसते हुए नजर आए. एक फैन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे रणबीर...ब्रह्मास्त्र की सफलता के लिए बधाई.' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'हम आपसे बहुत प्यार करते हैं रॉकस्टार.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ब्रह्मास्त्र' में एक रोल अर्जुन का भी होना चाहिए था ब्रो.'
View this post on Instagram
मां नीतू कपूर ने भी बड़े अनोखे अंदाज में बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से बेटे को बधाई देते हुए उन्होंने लिखा, 'हमारे लिए यह साल एक मील का पत्थर साबित हुआ है. आज तुम्हारे पापा को बहुत मिस कर रही हूं. वह आज बहुत खुश होते और गर्व महसूस कर रहे होते. जन्मदिन की बधाई राणा. तुम मेरे शक्ति अस्त्र हो.'
रणबीर कपूर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. फिल्म की सफलता से कपूर खानदान में खुशी का माहौल है. इस फिल्म में उनकी पत्नी आलिया भट्टी भी लीड रोल में थी. रणबीर जल्द ही पिता बनने वाले हैं.
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो इस साल अब तक रणबीर की दो फिल्में रिलीज हुई थीं. वह यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'शमशेरा' में नजर आए थे. अयान मुखर्जी निर्देशित 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज हुई जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. रणबीर जल्द ही संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म 'एनिमल' में नजर आएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)