Watch: डिनर डेट पर मलाइका के लिए प्रोटेक्टिव दिखे अर्जुन कपूर, एक्टर का ये अंदाज देख फैंस कर रहे हैं तारीफ
Malaika Arjun Video: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का प्यार अब पूरी दुनिया के सामने आ चुका है. हाल ही दोनों की साथ में एक वीडियो सामने आई, जिसे देख सभी एक्टर की तारीफ करने लगे.
Malaika Arjun Spotted Post Dinner Date: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और यह बात जगजाहिर है. दोनों को साथ में अक्सर स्पॉट किया जाता है. आए दिन वह खबरों की हेडलाइन बने रहते हैं. कई बार तो सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के लिए प्यार भरा पोस्ट शेयर करते रहते हैं. अब दोनों को एक बार फिर साथ-साथ देखा गया है, जहां अर्जुन का मलाइका के लिए केयरिंग नेचर रखना लोगों का दिल जीत रहा है.
मलाइका को डिनर डेट पर ले गए थे अर्जुन
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा को हाल ही में मुंबई के बांद्रा में एक साथ देखा गया. दोनों रेस्टोरेंट से बाहर डिनर डेट एन्जॉय कर वापस आ रहे थे. अपनी उम्र के फासले के कारण दोनों बॉलीवुड के चर्चित कपल कहे जाते हैं. ऐसे में इन्हें एक साथ देखने के बाद पैपराजी ने तुरंत अपने कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया. इस दौरान की एक वीडियो भी खूब वायरल हो रही है, जिसे देख लोग एक्टर की खूब तारीफ कर रहे हैं.
View this post on Instagram
लेडीलव के लिए केयरिंग दिखे अर्जुन
वीडियो में आप देख सकते हैं दोनों के पास जाते हैं और कैमरे की ओर देखकर वेव करते हैं. इस दौरान अर्जुन अपनी लेडीलव के कार में संवार होने तक उनके लिए कार की गेट खोले रखते हैं. अर्जुन का यही जेंटलमैन अंदाज लोगों को भा गया और सोशल मीडिया पर एक्टर के प्रोटेक्टिव नेचर की तारीफें होने लगीं. वीडियो में आप देख सकते हैं, ब्लैक आउटफिट में दोनों ट्विनिंग करते देखे गए.
मलाइका ने ब्लैक कलर के डीप नेक टॉप के साथ ब्लैक ओवरसाइज्ड ब्लेजर और लेदर पैंट को टीम अप किया. वहीं दूसरी ओर अर्जुन भी ऑल ब्लैक लुक में हैंडसम दिखे. दोनों की केमिस्ट्री अब जगजाहिर हो चुकी है और ऐसे में फैंस इन्हें शादी के बंधन में बंधते देखना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें- Sania-Shoaib के तलाक की खबरों के बीच आ रहा है द मिर्जा मलिक शो, लोगों बोले- 'पब्लिसिटी स्टंट था'