पानीपत की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारिक फिल्म 'पानीपत' में अर्जुन कपूर ने किरदार के बारे में बात की और कहा कि फिल्म में वह पेशवा का किरदार निभाएंगे.

ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की फिल्म करने पर होने वाले दवाब के बारे में अर्जुन ने एक कार्यक्रम में कहा, "जब आप शूटिंग में खो जाते हैं तो आप दवाब के बारे में नहीं सोचते. आप सिर्फ इतना सोचते हैं कि आपके शॉट, सीन और काम को अच्छा होना है. अपनी पहली ऐतिहासिक फिल्म में संजू सर, कृति के साथ काम करने का आनंद ले रहा हूं. चूंकि आशू सर सोचते हैं कि मैं जब आपके सामने पेशवा के रूप में आऊंगा तो उसका प्रभाव पड़ना चाहिए, इसलिए मैं अभी तक अपना किरदार छिपा रहा था. तो मैं फिल्म में पेशवा का किरदार कर रहा हूं."

IPL में आमिर खान का जलवा, एड कंपनियों ने खेला 250 करोड़ का दांव

उन्होंने कहा, "नीता लुल्ला ने कॉस्ट्यूम्स पर शानदार काम किया है. हमने फिल्म की लगभग 60 प्रतिशत शूटिंग कर ली है तो मुझे लगता है कि आगामी दो महीनों में हम फिल्म पूरी कर लेंगे और उम्मीद है कि आप लोग मेरी फिल्म को इस साल के अंत तक देख लेंगे."



उन्होंने कहा, "मैं अपना लुक इसलिए छुपा रहा हूं, क्योंकि आशुतोष (गोवारीकर) सर को लगता है कि जब दर्शकों के सामने मुझे पेशवा की भूमिका में पेश किया जाए, उस समय मेरे लुक का उन पर ज्यादा से ज्यादा प्रभाव पड़े. पहले से देखा हुआ रहेगा तो शायद उसका उतना ज्यादा असर नहीं पड़ेगा."

कामयाबी के साथ-साथ कॉन्ट्रोवर्सी से है कंगना का पुराना नाता, ये हैं उनके 5 बड़े विवाद

अर्जुन कपूर ने कहा, "मैं मानता हूं कि नीता लुल्ला (डिजाइनर) ने मेरी वेशभूषा को असरदार बनाने के लिए सचमुच अच्छा काम किया है. मैं तो चाहता हूं कि लोग मुझे नए लुक में देखें, पर यह भी ख्याल रखना होगा कि आशुतोष सर क्या चाहते हैं."



अर्जुन कपूर शुक्रवार को एम्पोरियो अरमानी के कलेक्शन 'स्प्रिंग सीजन-2019' लांच किए जाने के मौके पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे. निर्देशक आशुतोष गोवारीकर के निर्देशन में बन रही 'पानीपत' में संजय दत्त और कृति सेनन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म इसी साल छह दिसंबर को रिलीज होगी.

झांसी की रानी के बाद अब जयललिता की बायोपिक 'जया' में नजर आएंगी कंगना रनौत