'आप इनके बिना हीरो नहीं बन सकते'- जूही चावला से लेकर अर्जुन कपूर तक... Women's Day पर सैलेब्स ने ऐसे दी बधाईयां
International Women Day 2023: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कई सारे मशहूर अभिनेत्री और अभिनेताओं ने पोस्ट साझा किए और महिलाओं को बधाई देते हुए कुछ टिप्पणियां की.
!['आप इनके बिना हीरो नहीं बन सकते'- जूही चावला से लेकर अर्जुन कपूर तक... Women's Day पर सैलेब्स ने ऐसे दी बधाईयां Arjun Kapoor Kangana Ranaut Juhi Chawla Kajol shares wishes on the occasion of international Women Day 2023 'आप इनके बिना हीरो नहीं बन सकते'- जूही चावला से लेकर अर्जुन कपूर तक... Women's Day पर सैलेब्स ने ऐसे दी बधाईयां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/645d1e9910f1d2b4f3cb7e44417845cf1678267283745654_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
International Women Day 2023: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बॉलीवुड के जाने माने स्टार्स ने अपने सोशल मीडिया के जरिये फैन्स तक सन्देश पहुँचाया है. साथ ही सभी महिलाओं को बधाई देते हुए उन्होंने पोस्ट शेयर किया. जिसमे काजोल और जूही चावला से लेकर मशहूर एक्टर अर्जुन कपूर तक शामिल हैं. बता दें कि इन बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों ने महिलाओं के जीवन को प्रेरणा का स्त्रोत बताया है.
काजोल ने मशहूर हस्तियों के उद्धरण को किया शेयर
अजय देवगन की पत्नी और मशहूर अदाकारा काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की है. जोकि जीडी एंडरसन, माया एंजेलो, मलाला यूसुफजई और हिलेरी क्लिंटन के कई सारे महिलाओं पर आधारित उद्धरण साझा किए. इतना ही नहीं आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने एक तस्वीर को पोस्ट भी किया है जिस पर उन्होंने कैप्शन लिखा है कि "हेयर टू वूमेन बिल्डिंग वूमेन अप.. दैट माय पायलट! कैप्टन आशना आचार्य.
View this post on Instagram
कंगना रनौत ने वीडियो शेयर कर महिलाओं की कर दी प्रशंसा
कंगना रनौत की बात करें तो बता दें कि वह बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं. इतना ही नहीं वह अपने बेबाक अंदाज को लेकर भी जानी जाती हैं. लेकिन इसी बीच उन्होंने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो को शेयर किया जिसमें वह देश में रह रही सभी महिलाओं की प्रशंसा करती हैं. जो की निस्वार्थ भाव से अपने परिवार और समाज के साथ-साथ देश के लिए कार्य किया करती हैं.
View this post on Instagram
अर्जुन कपूर ने पोस्ट शेयर कर कहां से 1 दिन नहीं हर दिन है तुम्हारा
अर्जुन कपूर भी बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाते हैं. इतना ही नहीं वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन इसी बीच एक्टर ने एक तस्वीर शेयर की जिस पर लिखा हुआ था कि सिर्फ 1 दिन नहीं बल्कि हर दिन महिलाओं का ही है. एक्टर ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में भी हैप्पी वूमेंस डे विश किया.
View this post on Instagram
जूही चावला ने महिलाओं को बताया पुरुषों की ढाल
जूही चावला अपने वक्त की जानी-मानी हस्तियों में से एक मानी जाती हैं और आपको बता दें कि उन्होंने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम में आईडी से एक स्टोरी शेयर की है जिसमें एक खूबसूरत सा संदेश लिखा हुआ है. एक्ट्रेस स्टोरी में ये लिखा हुआ है कि आप उसके बिना हीरो नहीं बन पाएंगे. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)