धोनी की तस्वीर ट्वीट कर अर्जुन कपूर ने कहा, वो एक नायक और प्रेरणा हैं
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में धोनी सहित 43 लोगों को पद्म पुरस्कार प्रदान किए.
मुंबई: अभिनेता अर्जुन कपूर ने क्रिकेट स्टार महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा है कि वह एक ऐसे नायक हैं, जो भौतिकता, मानसिकता और निरंतरता के मामले में भारतीय क्रिकेट को एक अलग स्तर पर ले गए. अर्जुन ने मंगलवार सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ धोनी की एक तस्वीर पर री-ट्वीट किया.
उन्होंने ट्वीट में कहा, "मेरे लिए वह ऐसे व्यक्ति हैं, जो मानसिकता, भौतिकता, दृष्टिकोण, निरंतरता के संदर्भ में सचमुच भारतीय क्रिकेट को एक अलग स्तर पर ले गए. एम.एस. धोनी एक नायक और जीवन के लिए प्रेरणा हैं."
For me the man that genuinely took Indian cricket to another level In term s of mentality & physicality attitude & consistency...@msdhoni a leader and inspiration for life... https://t.co/h95Z51A2WO
— Arjun Kapoor (@arjunk26) April 3, 2018
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में धोनी सहित 43 लोगों को पद्म पुरस्कार प्रदान किए.
अर्जुन कपूर की फिल्मों की बात करें तो वो फिलहाल अपनी अगली फिल्म नमस्ते इंग्लैंड की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी.