Arjun Kapoor talk about Malaika Arora and Valentine Day: अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अब खुलकर एक दूसरे संग प्यार का इज़हार करने लगे हैं.शुरुआत में दोनों ने भले ही अपने रिश्ते को जगजाहिर करने में समय लिया लेकिन अब दोनों ने बिना कहे ही ये कह दिया है – खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों. साथ में तस्वीरें शेयर करनी हो या फिर इंटरव्यू में एक दूसरे के बारे में बात करनी हो अब अर्जुन और मलाइका को कोई परहेज़ नहीं है. हाल ही में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने एक इंटरव्यू में एक बार फिर मलाइका को लेकर बात की और उनकी तारीफों के पुल बांध दिए.
मलाइका ने मुझे बदला – अर्जुन
अभिनेता अर्जुन कपूर ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इस बात को माना कि उन्हें बदलने में मलाइका अरोड़ा की काफी भूमिका है. उनके मुताबिक - “मलाइका ने एक इंसान के तौर पर मुझे बदल दिया है. वो हमेशा मेरे सबसे बुरे और कमजोर समय में मेरे साथ रहीं मेरी मदद के लिए. जिससे मुझे एहसास हुआ कि मैं इससे आगे निकलने के लायक हूं। उन्होंने मुझे महसूस कराया कि लाइफ में आने वाला हर दौर बीत जाएगा और जब आप व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं तो ये आपके लिए महत्वपूर्ण समय है. अगर मुझे मलाइका के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताना हो तो हम दोस्त हैं, हम हर चीज के बारे में बात कर सकते हैं, हम बहुत सी चीजों में विश्वास करते हैं. और मुझे लगता है कि दोस्ती किसी भी रिश्ते को कायम रखने की कुंजी है।"
वेलेंटाइन डे को बताया खास
वहीं अर्जुन कपूर ने मलाइका की तारीफ तो की ही साथ ही उन दोनों के लिए वेलेंटाइन डे कितना खास है ये भी बताया. अर्जुन कपूर के मुताबिक वो दोनों ही प्यार में विश्वास करते हैं इसलिए उनके लिए ये दिन खास है और वो हमेशा ये कोशिश करते हैं कि इस दोनों साथ समय बिताएं और एक दूसरे को सरप्राइज़ देने के लिए कुछ अलग करें. वैसे आज वेलेंटाइन डे को एक दूसरे के लिए अर्जुन और मलाइका ने उस वक्त भी खास बना दिया जब उन्होंने एक दूसरे की स्पेशल तस्वीरें शेयर कीं.
इन तस्वीरों के साथ मलाइका और अर्जुन ने एक दूसरे के प्रति अपने प्यार को जाहिर करने में कोई कसर नही छोड़ी.