नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के अफेयर की खबरें लंबे समय से सुर्खियां बनती रही हैं. हालांकि उन्होंने पहले कभी भी अपने रिश्ते को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा. अब हाल ही में अर्जुन अपनी फिल्म 'इंडियाज़ मोस्ट वांटेड' की स्क्रीनिंग के दौरान मलाइका के साथ हाथों में हाथ डालकर पहुंचे. इसके अलावा उन्होंने वहां पापराज़ी के लिए पोज़ भी दिए.
अपने रिश्ते को आधिकारिक तौर पर कुबूल करते हुए अर्जुन कपूर ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "हम सामने आए, क्योंकि हमें महसूस हुआ कि मीडिया ने हमें इज़्जत दी. मीडिया में एक खास तरह की समझदारी है. वो इस बारे में सम्मानजनक, दयालु, ईमानदार और सभ्य रहें. यही कारण है कि मुझे सहज महसूस हुआ."
ये भी पढ़ें: डेविड धवन ने वरुण की शादी की खबरों को बताया अफवाह, कहा- इस साल शादी का कोई सवाल ही नहीं
आपको बता दें कि हाल ही में एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए भी अर्जुन ने अपने रिश्ते को कुबूल किया था. शादी की अफवाहों पर उन्होंने कहा था कि जब भी वो शादी करेंगे सब को बताएंगे. उन्होंने कहा, "जब मैं रिश्ता नहीं छुपा रहा हूं तो शादी क्यों छुपाउंगा. आपने सोनम की शादी के वक्त देखा था कि हमने सब कुछ सभी के साथ शेयर किया था. इसमें छुपाने वाली बात है ही नहीं."
अर्जुन ने कहा कि वो इस बात की भी सराहना करते हैं कि मीडिया ने उनके निजी स्पेस की इज्ज़त की और जानबूझकर लिखकर या कुछ या सबकुछ पूछकर उन्हें नाराज़ नहीं किया. गौरतलब है कि मलाइका और अर्जुन करीब दो सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इस दौरान दोनों सितारे कई मौकों पर एक साथ नज़र आए.
ये भी पढ़ें:
माधुरी दीक्षित बोलीं- मेरे बच्चे मुझे नृत्य करते देखना पसंद करते हैं
बंगाल में शुरू होगी नेताजी पर आधारित फिल्म 'गुमनामी' की शूटिंग
खुद की बायोपिक नहीं बनते देखना चाहती माधुरी दीक्षित, कहा- ये बस अफवाहें हैं
गुरुग्राम में मुस्लिम युवक की पिटाई को लेकर बोलीं गौहर खान, अब तो नफरत बंद करो