Malaika Arora Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. मलाइका ने देर रात अपने खास दोस्तों और बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ जमकर पार्टी की. इस दौरान की कई वीडियो और तस्वीरें भी लगातार सामने आ रही हैं. अब बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने मलाइका को बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
अर्जुन कपूर ने मलाइका के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अर्जुन कपूर, मलाइका को गले पीछे से गले लगाए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ अर्जुन ने कैप्शन ने में एक दिल का इमोजी शेयर किया है.
आपको यहां ये बता दें कि ये पहला मौका है जब अर्जुन कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मलाइका के साथ कोई तस्वीर शेयर की है. इससे पहले मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ अपनी एक खास तस्वीर शेयर की थी. अर्जुन के जन्मदिन के मौके पर ही इस कपल ने अपने इस रिलेशन को ऑफिशियल कर दिया था.
मलाइका ने अर्जुन के साथ तस्वरी शेयर करते हुए लिखा था, 'हैप्पी बर्थडे मेरे पागल, बेहद फनी और अमेजिंग अर्जुन कपूर. प्यार और खुशी हमेशा.'
आपको बता दें कि बीते छ साल में ये पहली बार है जब मलाइका अपने जन्मदिन के मौके पर मुंबई में ही मौजूद थीं. इस खास मौके पर उन्होंने दोस्तों के साथ मुंबई में अपना जन्मदिन मनाया.
इस दौरान मलाइका अरोड़ा हद से ज्यादा हॉट अंदाज में दिखाई दी. मलाइका ने अपनी बर्थडे पार्टी के लिए सिल्वर वन पीस का चुनाव किया था. इसके साथ ही इस बैकलेस ड्रेस में वो डांस के दौरान अपने कर्व्स और बॉडी बोल्ड अंदाज में फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही थी.