जैसा मां चाहती थीं वैसा बनने की कोशिश कर रहा हूं: अर्जुन कपूर
अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने अर्जुन कपूर का एक पुराना इंटरव्यू पढ़ा, जिसके बाद उन्होंने ट्विटर पर अर्जुन की तारीफ की है.
मुंबई: अभिनेता अर्जुन कपूर का कहना है कि वह खुद का सबसे अच्छा संस्करण बनने की कोशिश कर रहे हैं, जैसा कि उनकी मां मोना शौरी कपूर उन्हें देखना चाहती थीं. अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने अर्जुन को उनके द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू को ट्वीट किया और उनकी सराहना की.
दिव्या ने लिखा, "आप हमेशा एक परिपक्व इंसान के रूप में आगे आए हैं, लेकिन इस संवेदनशीलता और समझ की बात ही कुछ और है. यह काफी दुर्लभ है. हमेशा ऐसे ही मैजिक पर्सन बने रहें."
Dear @arjunk26 , just overwhelmed reading your interview today.. you have always come across as a very mature guy.. but this,, sensitivity and sensibility to another level.. it’s a rarity. Be this magic person always.. big hug
— Divya Dutta (@divyadutta25) August 18, 2019
इस पर अर्जुन ने जवाब दिया कि यह एक बहुत पुराना इंटरव्यू है, जिसे दोबारा दिखाया जा रहा है.
अर्जुन ने लिखा, "आपके इन शब्दों के लिए आपका धन्यवाद. मैं सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ संस्करण बनने की कोशिश कर रहा हूं, जैसा मेरी मां मुझे बनते देखना चाहेंगी..जिन गुणों की आपने बात कही है, वह सब मुझसे ज्यादा उनमें है."
Thank u so much @divyadutta25 !!! The interview was from May in Filmfare it’s just suddenly shown up again... but thank u for ur kind words... I’m just trying to be the best version of me that my mother would want me to be... these adjectives u used are all her more than me... ???? https://t.co/Az7g1L2gwa
— Arjun Kapoor (@arjunk26) August 18, 2019
इस पर दिव्या ने अर्जुन कपूर को जवाब देते हुए कहा कि वो हमेशा से उनकी मां की प्रशंसक रही हैं और अब उनकी भी हैं.
Have always admired your mom n now you!!whiff of fresh air. love n hugs. https://t.co/WOEFA19OXn
— Divya Dutta (@divyadutta25) August 18, 2019