मुंबई: अभिनेता अर्जुन कपूर का कहना है कि वह खुद का सबसे अच्छा संस्करण बनने की कोशिश कर रहे हैं, जैसा कि उनकी मां मोना शौरी कपूर उन्हें देखना चाहती थीं. अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने अर्जुन को उनके द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू को ट्वीट किया और उनकी सराहना की.
दिव्या ने लिखा, "आप हमेशा एक परिपक्व इंसान के रूप में आगे आए हैं, लेकिन इस संवेदनशीलता और समझ की बात ही कुछ और है. यह काफी दुर्लभ है. हमेशा ऐसे ही मैजिक पर्सन बने रहें."
इस पर अर्जुन ने जवाब दिया कि यह एक बहुत पुराना इंटरव्यू है, जिसे दोबारा दिखाया जा रहा है.
अर्जुन ने लिखा, "आपके इन शब्दों के लिए आपका धन्यवाद. मैं सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ संस्करण बनने की कोशिश कर रहा हूं, जैसा मेरी मां मुझे बनते देखना चाहेंगी..जिन गुणों की आपने बात कही है, वह सब मुझसे ज्यादा उनमें है."
इस पर दिव्या ने अर्जुन कपूर को जवाब देते हुए कहा कि वो हमेशा से उनकी मां की प्रशंसक रही हैं और अब उनकी भी हैं.