बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा काफी समय से अपनी लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. मलाइका अरोड़ा गुरुवार देर रात अर्जुन कपूर के पूरे परिवार के साथ अर्जुन की आने वाली फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचीं. इस दौरान उनके काफी सारे वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आए हैं.


वीडियो में अर्जुन कपूर मलाइका को बेहद केयरिंग अंदाज में मीडिया और फैंस के प्रोटेक्ट करते दिखाई दिए. हालांकि ये पहली बार ही जब अर्जुन और मलाइका पैपराजी के सामने इस अंदाज में आए हैं. इससे पहले दोनों साथ में पोज जरूर देते थे लेकिन कैमिस्ट्री ऐसी दिखाई नहीं देती थी. काफी समय से ये खबरें हैं कि दोनों जल्द शादी रचाने वाले हैं





मीडिया और फैंस के बचाकर जेंटलमैन अर्जुन कपूर ने मलाइका को गाड़ी में बैठाया और गाड़ी का दरवाजा बंद कर दिया. इसके बाद अर्जुन ने पैप्स को पोज दिए और मलाइका से साथ उसी गाड़ी में रवाना हो गए.





बता दें कि इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में दिग्गज फिल्म मेकर जावेद अख्तर, अर्जुन कपूर के पिता बोनी कपूर, उनकी बहने अंशुला और खुशी समेत काफी सारे सितारे मौजूद थे.





अर्जुन और मलाइका जिस बेबाक तरीके से अपने रिश्तें को धीरे-धीरे जगजाहिर कर रहे हैं माना जा रहा है दोनों जल्द दी अपने रिश्ते को शादी का नाम दे सकते हैं. तस्वीरों और वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस दौराम मलाइका ग्रीन कलर की शॉर्ट ड्रेस में काफी हॉट लग रही थीं.





अर्जुन मलाइका जहां अपने रिलेशन के बारे में ऑफिशियली बात करने से बचते दिखाई देते हैं वहीं इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां साफ दिखाई दे रही थीं.





पहले जहां अर्जुन और मलाइका साथ में पैपराजी से भी दूरियां ही बनाए रखते थे वहीं अब कैमरे को बड़ी ही शालीनता से फेस करते हैं.





ये पहली बार नहीं है जब मलाइका और अर्जुन साथ में यूं स्पॉट हुए हैं. लेकिन बहनों और पापा बोनी कपूर की मौजूदगी में ये पहली बार ही है.