Arjun Kapoor Mother Mona Shourie Kapoor: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर की बात की जाए तो उसमें अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) का नाम भी जरूर शामिल होगा. फिल्मी करियर के साथ-साथ निजी लाइफ को लेकर भी अर्जुन कपूर सुर्खियों में बने रहते हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले अर्जुन का लेटेस्ट पोस्ट सामने आया, जिसमें वह अपनी मां मोनी शौरी कपूर (Mona Shourie Kapoor) को उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर याद करते हुए नजर आ रहे हैं.
अर्जुन कपूर ने मां लिए लिखा ये भावुक करने वाला पोस्ट
फिल्ममेकर बोनी कपूर की पहली पत्नी और अर्जुन कपूर की मां मोना शौरी कपूर ने आज ही के दिन यानी 25 मार्च 2012 को इस दुनिया को अलविदा कहा दिया था. इस बीच अपनी मां की डेथ एनिवर्सरी पर अर्जुन कपूर ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में अर्जुन और उनकी मां मोना शौरी एक साथ नजर आ रही हैं. फोटो के कैप्शन में अर्जुन ने लिखा है कि- 'मैंने कभी कोई परवाह नहीं की कि कोई क्या कह रहा है या महसूस कर रहा है. क्योंकि मैंने हमेशा आपको अपने सामने रखा था. मुझे यह एहसास कराने के लिए मैं कौन था और क्या था. 11 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, जब आप ढाल बने, जो मुझे हर परेशानी से बचाते थे. लेकिन मैं अभी भी चाहता हूं कि आप यहां हो क्योंकि मैं इस क्रूर दुनिया में आज मैं सभी नफरतों को संभालने की कोशिश करता हूं, लेकिन मुझे वास्तव में आपके प्यार की याद आती है.'
आंखे भर देंगी अर्जुन की ये बातें
अपनी बात को आगे जारी रखते हुए अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने लिखा है कि- 'जिसने मुझे अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ हर चीज से निपटने के लिए प्रेरित किया और मुझे एक बेहतर इंसान, एक शख्स, एक शांत व्यक्ति शायद एक ज्यादा जीवित आत्मा बना दिया. मैं अब भी आपके बिना एक खोया हुआ हुआ बच्चे के समान हूं मां, मैं हर जगह आपको ढूंढ़ता हूं क्येंकि मैं इस तस्वीर की तरह खोया हुआ हूं. लेकिन मुझे ये विश्वास है कि आप इस तस्वीर की तरह मुस्कुरा रही हैं और किसी तरह मेरा ख्यार रख रही हैं. हम जल्द ही किसी दिन मिलेंगे.'
यह भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show में 'पागल' कहना Kapil Sharma को पड़ सकता है महंगा, एक्टर ने सुनाया मेकर्स का फरमान