Arjun Kapoor On Malaika Arora: इस साल सितंबर में मलाइका अरोड़ा ने कथित तौर पर आत्महत्या के कारण अपने पिता अनिल मेहता को खो दिया था. उस मुश्किल समय से दौरान ब्रेकअप के बावजूद अर्जुन कपूर मलाइका अरोड़ा के साथ खड़े होने वाले पहले लोगों में से एक थे. अब, एक इंटरव्यू में, अर्जुन कपूर खुलासा किया है कि वह रिश्ता टूटने के बावजूद पिता की मौत के समय मलाइका अरोड़ा के साथ क्यों खड़े थे?


मलाइका के पिता के निधन के समय क्यों साथ खड़े रहे अर्जुन?
बता दें कि राज शमानी को दिए एक इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने कहा, "जब पिताजी और ख़ुशी-जाह्नवी के साथ जो हुआ, तो एक इम्पल्स था. और इस मामले में भी, एक इम्पल्स और इंस्टिनिक्ट था. अगर मैंने एक इमोशनल बॉन्ड बनाया है कोई, मैं हमेशा यह विश्वास करना चाहूंगा कि अच्छे या बुरे की परवाह किए बिना मैं वहां रहूंगा अगर मुझे अच्छे के लिए इनवाइट किया जाता है, तो मैं वहां रहूंगा. अगर बुरे वक्त में जरूरत है तो भी मैं वहां रहूंगा. मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जिसके बहुत सारे दोस्त हैं, मैं यह सब के लिए नहीं कर रहा हूं. अगर वह इंसान मुझे वहां नहीं चाहता है, तो मैं दूरी बनाए रखूंगा, जैसे मैंने पास्ट में किया है."


अर्जुन को रिश्तों में किस बात का सताता है डर
नमस्ते इंग्लैंड अभिनेता ने खुलासा किया कि एक चीज जो उनके रिश्तों में अहम भूमिका निभाती है वह है खोने का डर. उन्होंने खुलासा किया कि अपनी मां, पेट एनिमल्स और अपने आस-पास के बहुत से लोगों को खोने से उनके अंदर खोने का डर पैदा हो गया है. हालांकि वह अपने अंदर से उस डर को कम करने के लिए इस पर काम कर रहे है, लेकिन अतीत में इसका असर उसके रिश्तों पर पड़ा है.


अर्जुन ने मलाइका संग ब्रेकअप किया था कंफर्म
इन सबके बीच बता दें कि अर्जुन कपूर ने सिंघम अगेन के प्रमोशन के दौरान मलाइका अरोड़ा संग अपना ब्रेकअप कंफर्म किया था. उस दौरान एक्टर ने खुद को सिंगल कहा था.  


 






अर्जुन कपूर वर्क फ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर हाल ही में सिंघम अगेन में नजर आए थे. उन्होंने रोहित शेट्टी की फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाई, जिसमें अजय देवगन, करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और अक्षय कुमार भी थे, यह फिल्म 1 नवंबर 2024 को रिलीज हुई थी और इसके लिए अर्जुन को काफी तारीफें भी मिली थीं.


ये भी पढ़ें:-Pushpa 2 The Rule OTT Release: ओटीटी पर कब रिलीज होगी 'पुष्पा 2'? मेकर्स ने कर दिया खुलासा