अर्जुन कपूर ने अपने 'पहले ब्लाइंड डेट' का खुलासा किया, मलाइका अरोड़ा नहीं बल्कि इस हसीना को किया डेट
अर्जुन कपूर ने हाल ही में करण जौहर के शो में अपनी पहली ब्लाइंड डेट को लेकर खुलासा किया है. फिलहाल अर्जुन कपूर मलाइका अरोड़ के साथ अपने रिलेशन को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं.
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के साथ अपने रिलेशन को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं. लेकिन अभिनेता ने हाल ही में अपने 'पहले ब्लाइंड डेट' के बारे में खुलासा किया है. नेटफ्लिक्स के नए रियलिटी शो 'व्हाट द लव! विद करन जौहर', जिसके मेजबान फिल्मकार करण जौहर हैं, वह शो के माध्यम से सिंगलटन की मदद करते हैं, ताकि वे सच्चे प्यार की तलाश में सही रास्ते पर आगे बढ़ें.
करण ने शो की प्रतिभागी आशी के लिए अर्जुन के साथ एक ब्लाइंड डेट की योजना बनाई. आशी और अर्जुन की डेट सहज और मजेदार रही. उन्होंने इस दौरान पिज्जा का आनंद लिया और खूब बातें की. इसके साथ ही अर्जुन ने आशी से यह भी पूछा कि उन्हें किस तरह के लड़के पसंद हैं और यहां तक कि उन्होंने उनकी पसंद के लड़के की तरह पेश भी आए.
अपने पहले ब्लाइंड डेट के अनुभव को करण से साझा करते हुए अर्जुन ने कहा, "यह मेरा पहला ब्लाइंड डेट है. दरअसल, वास्तव में यह मेरी पहली डेट ही है, खासकर जब से मैं अभिनेता बना हूं तब से, तो यह मजेदार रहा. मैं घबराया हुआ था, लेकिन यह अच्छा रहा, आशी प्यारी लड़की है. वह काफी फिल्मी है."
वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर हाल ही में फिल्म पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म 'पानीपत' में दिखाई दिए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड