अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पानीपत' को लेकर जमकर मेहनत कर रहे हैं. फिल्म में अपने किरदार के लुक को मीडिया और फैंस से छुपाए रखने के लिए अर्जुन कपूर बीते करीब 8 महीनों से सिर पर कैप लगाए नजर आते हैं. अब अर्जुन ने इतने लंबे समय के बाद आखिरकार अपनी टोपी उतार दी है.
अर्जुन कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी की जिसमें उन्होंने बताया कि वो इतने समय से सिर पर टोपी क्यों लगा रहे थे. साथ ही उन्होंने अपना ये नया लुक भी फैंस के साथ साझा किया.
अर्जुन ने वीडियो जारी कर कहा कि उन्होंने पिछले साल 16 नवंबर 2018 को अपना सिर मुंडवाया था. उन्होंने ये पानीपत की लुक के लिए किया था. लेकिन क्योंकि अब उनकी फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है. इसलिए अब वो अपनी लुक फैंस के साथ शेयर कर सकते हैं और अब तो उनके सिर पर बाल भी उग आए हैं.
इस वीडियो में अर्जुन ने बताया कि इन आठ महीनों में उनके पास टोपियों का भी काफी बड़ा कलेक्शन हो गया है. लेकिन अब वो इससे थक गए हैं और आगे इन्हें नहीं पहनना चाहते. एक वक्त पर बॉयफ्रेंड अर्जुन की कैप पहनकर पोज देती नजर आईं मलाइका अरोड़ा ने भी इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है.
मलाइका अरोड़ ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा 'फाइनली..'. मलाइका के इस कमेंट से तो यही जाहिर होता है कि मलाइका भी शायद अर्जुन के इस कैप वाले लुक से परेशान हो गईं थी.