Anshula Kapoor Viral Video: निर्माता बोनी कपूर की बेटी और बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर भले ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नहीं आना चाहती. लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने सकारात्मकता और अच्छे स्वास्थ्य के रूप में अपना रास्ता खुद बनाया है.
इन दिनों अंशुला कपूर की डेटिंग की खबरें खूब चर्चा में हैं इसका कारण उनके द्वारा पोस्ट किया गया एक वीडियो है. अंशुला ने हाल ही में स्क्रिप्ट राइटर रोहन ठक्कर के साथ एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वो उनके साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.अंशुला ने इंस्टाग्राम पर लिया और रोहन के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं साझा कीं. उसने लिखा, "मेरे सबसे पसंदीदा लड़के को जन्मदिन मुबारक हो जिसने मेरी दुनिया को गोल कर दिया. 💕 @ rohanthakkar1511 #EasyBreezy".
इस पर रोहन ठक्कर ने भी कमेंट की और लिखा, 'इजी ब्रीजी लेमन स्क्वीजी माइन.' जिज्ञासु netizens के एक वर्ग ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि क्या दोनों एक रिश्ते में हैं. इससे पहले अंशुला ने रोहन के साथ एक और रील साझा की और लिखा, "खुशी @rohanthakkar1511 🤓 #WhyGrowUp #LondonDiaries के साथ एक हिंडोला की सवारी है." जबकि रोहन का खाता निजी रहता है, दोनों में से किसी ने भी डेटिंग को स्वीकार नहीं किया है.
फैंस भी इन दोनों की कैमेस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं और लगातार ये सवाल कर रहे हैं कि क्या ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. यहां बता दें कि अपने अफेयर की खबरों से पहले अंशुला अपनी फिटनेस जर्नी को लेकर सुर्खियों में थी. उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बोल्ड एक्सपीरियंस शेयर किया थे.
यहां बता दें कि अंशुला और अर्जुन फिल्म निर्माता बोनी कपूर की पहली शादी से मोना कपूर के बच्चे हैं. इसके बाद उन्होंने श्रीदेवी से शादी की और उनकी दो बेटियां हैं- जाह्नवी और खुशी.
यह भी पढ़ें- बेटी आराध्या में बसती है Aishwarya Rai की जान, अपनी लाडली के बर्थडे पर यूं लुटाया प्यार