Arjun Kapoor On Breakup: बॉलीवुड के हैंडसम हंक अर्जुन कपूर पिछले कई दिनों से अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में हैं. एक्टर ने करीब पांच साल बाद एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से अपना रिश्ता तोड़ लिया है. वहीं हाल ही में एक्टर एक अवॉर्ड शो में पहुंचे. जहां उन्होंने अपने सिंगल होने को लेकर चुटकी ली. अर्जुन कपूर ने कहा कि ये सबके लिए ही फायदेमंद है. 


सिंगल होने पर क्या बोले अर्जुन कपूर


दरअसल एक्टर ने हाल ही में शोशा रील अवॉर्ड्स में शिरकत की थी. इस शो को उन्होंने होस्ट किया था. इसी दौरान एक्टर ने अपने सिंगर होने पर मजाक किया. एक्टर ने कहा कि,  ‘आज मैं अकेला ही सही, लेकिन अकेले रहने में कोई बुराई नहीं है. ये सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि आप सबके लिए भी फायदेमंद है...’ इसके बाद एक्टर ने मजाक में ये भी बोला कि होस्ट के तौर पर उन्हें ज्यादा पैसे मिलेंगे और दर्शकों को कम बकवास सुननी पड़ेगी.


कब बना अर्जुन और मलाइका का रिश्ता


बता दें अर्जुन और मलाइका ने साल 2018 एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. दोनों के बीच बेशुमार प्यार था. जो उनकी सोशल मीडिया पोस्ट में भी नजर आता था. लेकिन अब आठ साल की डेटिंग के बाद ये कपल अलग हो गया है. जो उनके फैंस के लिए काफी शॉकिंग था.  


इस फिल्म में नजर आए थे अर्जुन कपूर


वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर को आखिरी बार फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया. जिसमें एक्टर खूंखार विलेन बने नजर आए थे. फिल्म में उनका किरदार लोगों ने खूब पसंद किया था. इसके बाद एक्टर की फिल्म ‘मेरे हसबैंड की दुल्हन’ भी रिलीज हुई. लेकिन उसे दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया. फिल्म में अर्जुन के साथ रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर नजर आई हैं.


ये भी पढ़ें -


जब फिल्म की स्क्रीनिंग में इस हसीना को फील हुई थी दिव्या भारती का आत्मा, किस्सा जान आप भी कांप उठेंगे