Arjun Kapoor: अर्जुन कपूर ने ट्रोलर्स को दिया जवाब, कहा- अगर मैं उनकी मां-बहन के बारे में लिखूं तो...
Arjun Kapoor Trolling: अर्जुन ने कहा 'ये उनकी परवरिश को दर्शाता है, उनके सोचने के तरीके को दर्शाता है. यह मुझ पर नहीं बल्कि उन पर बुरा असर डालता है.
Arjun Kapoor Trolling on Social Media: अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. पिछले दिनों अर्जुन को उनके बॉडी शेप से लेकर उनकी फिल्मों और रिश्तों तक के लिए ट्रोल किया गया. अर्जुन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इन सब पर रिएक्ट किया है.
अर्जुन ने कहा कि उनके साथ ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वे एक पब्लिक फिगर हैं. उन्हें टारगेट करना आसान हो जाता है. उन्होंने कहा कि ट्रोल्स उनके सामने खड़े होकर ये सब नहीं बोल सकेंगे, क्योंकि तब वे उन्हें जवाब दे सकते हैं.
उन्होंने कहा, 'ये उनकी परवरिश को दर्शाता है, उनके सोचने के तरीके को दर्शाता है. यह मुझ पर नहीं बल्कि उन पर बुरा असर डालता है. वे सोशल मीडिया पर बहुत सारी चीजों के पीछे छुप सकते हैं लेकिन असल में वे खुद जानते हैं कि वे कौन हैं. वे लोग एक नकली जीवन जी रहे हैं और अपनी निराशा को दूर करने के लिए बस टाइप कर रहे हैं. हमें समझना होगा कि इस देश में लोगों के अंदर बहुत सारी चीजों को लेकर गुस्सा है और हम आसानी से टारगेट किए जा सकते हैं. सोचिए जैसे आप मेरे और मेरी फैमिली के बारे में लिखते हैं, मैं जाकर आपकी सोसाइटी के नोटिस बोर्ड पर आपकी मां-बहन और बेटी के बारे में उल्टी सीधी बातें लिख दूं तो...उसके बारे में सारी सोसाइटी में गॉसिप होगी.
अर्जुन ने आगे कहा, सोचिए कि हम जैसे लोगों को किस दौर से गुजरना पड़ता है. मैं बहुत मोटी चमड़ी का हूं. मेरी वजह से मेरे परिवार को इससे गुजरना पड़ा है. मेरी बहन को अंशुला को मेरी बहन होने की वजह से सुननी पड़ी है. ये उसकी गलती नहीं है. मैं लोगों के राय होने के खिलाफ नहीं हूं लेकिन जब वे पर्सनल होते हैं, तो उन्हें आत्म निरीक्षण करना चाहिए कि वे इसे न बर्दाश्त कर पाते अगर मैं जवाब देता. वो मैं उनके सामने जाकर उनसे बात करूं तो मैं उन्हें जवाब दे सकता हूं, वो बस बॉलीवुड के रिस्क पर मजे ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें-