नई दिल्ली: संजय दत्त, अर्जुन कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'पानीपत' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. फिल्म कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की 'पति पत्नी और वो' के साथ बड़े परदे पर रिलीज़ हुई थी, हालांकि अर्जुन की फिल्म कार्तिक की फिल्म के आगे टिक नहीं पाई है. पहले हफ्ते में 'पानीपत' लगभग 26 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर पाई है, जबकि 'पति पत्नी और वो' ने करीब 56ल करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया है.
फिल्म ट्रेड के जानकार तरण आदर्श के मुताबकि 'पानीपत' ने दर्शकों को काफी निराश किया है. इसने महाराष्ट्र में तो ठीक ठाक बिज़नेस किया है, लेकिन बाकी जगहों पर ये अच्छा कारोबार करने में विफल रही है. फिल्म ने पहले सात दिनों में 25.68 करोड़ कमाए हैं.
#Panipat is an epic disappointment... Was best in #Maharashtra, but the biz fell flat on weekdays... North and East put up shockingly low numbers... Fri 4.12 cr, Sat 5.78 cr, Sun 7.78 cr, Mon 2.59 cr, Tue 2.21 cr, Wed 1.70 cr, Thu 1.50 cr. Total: ₹ 25.68 cr. #India biz.
Day Wise Collectiom
DAY 1 - 4.12 करोड़ रुपये
DAY 2 - 5.78 करोड़ रुपये
DAY 3 - 7.78 करोड़ रुपये
DAY 4 - 2.59 करोड़ रुपये
DAY 5 - 2.21 करोड़ रुपये
DAY 6 - 1.70 करोड़ रुपये
DAY 7 - 1.50 करोड़ रुपये
कुल कमाई - 25.68 करोड़ रुपये
आपको बता दें कि 'पानीपत' के मेकर्स ने फिल्म का रन टाइम करीब 12 मिनट घटा दिया है. पहले ये फिल्म करीब 2 घंटे 53 मिनट की थी ऐसे में अब ये 2 घंटे 41 मिनट की रह गई है. आज से कटे हुए रन टाइम के साथ फिल्म सिनेमाघरों में चलाई जा रही है. दरअसल फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर एक समुदाय ने विरोध किया था, जिसके चलते मेकर्स ने ये फैसला लिया है.
गौरतलब है कि 'पानीपत' का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया है. फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ बताया जा रहा है. इस फिल्म को भारत में 2395 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है, जबकि विदेश में इसे 600 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...