Arjun Kapoor Latest Pic IV Drip In Hand: बॉलीवुड एक्ट अर्जुन कपूर इन दिनों रोहित शेट्टी निर्देशित अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन में अपने विलेन के किरदार को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में अर्जुन ने ऑस्ट्रिया के एक मेडिकल हेल्थ रिसॉर्ट में कुछ दिन बिताए थे. वहीं एक्टर ने अब अपने इंस्टाग्राम पर अपनी इस ट्रिप की तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज की सीरीज में से ज्यादातर में अर्जुन आराम करते और व्यूज को एंजॉय करते हुए दिख रहे हैं. हालांकि एक तस्वीर ने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है.
अर्जुन कपूर ने हाथ में आईवी ड्रिप लगी तस्वीर की शेयर
दरअसल अर्जुन कपूर द्वारा शेयर की गई तस्वीरों की सीरीज में से एक में एक्टर के हाथ में आईवी ड्रिप लगी हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान अर्जुन कपूर बिस्तर पर लेटे हुए मुस्कुराते भी दिख रहे हैं. इस तस्वीर की वजह से एक्टर की हेल्थ को लेकर फैंस की टेंशन बढ़ गई है. वहीं फोटोज शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा, "पिछली बार...."
वहीं इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक अर्जुन को आईवी ड्रिप तो लगी हुई थी, लेकिन वे बीमार नहीं हैं. यह एक विटामिन थेरेपी थी. ये विटामिन की हाई कंसनट्रेशन और मिनरलस को डायरेक्टली ब्लडस्ट्रीम में देने का प्रोसेस है.
अर्जुन की हेल्थ को लेकर फैंस की बढ़ी टेंशन
वहीं फैंस कमेंट सेक्शन में अर्जुन से पूछ रहे हैं कि उन्हें क्या हुआ है, जबकि कई लोगों ने दुआ की कि वह जल्द ही ठीक हो जाएं. एक फैन ने लिखा। “जल्दी ठीक हो जाओ.” एक और ने लिखा, सर अपनी हेल्थ का ध्यान रखिए.”
मलाइका से ब्रेकअप की खबरों के बाद शेयर की पोस्ट
बता दें कि अर्जुन का ये पोस्ट मलायका अरोड़ा के साथ उनके ब्रेकअप की खबरें ऑनलाइन सामने आने के बाद आया है. हालांकि मलाइका ने अर्जुन संग ब्रेकअप को खारिज भी कर दिया और इसे 'झूठा' बताया था. इन सबके बीच अर्जुन कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे अजय देवगन-रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में नजर आएंगें. ये फिल्म इस साल अगस्त में रिलीज होगी.