Arjun Kapoor-Malaika Arora: सही कहते हैं लोग, प्यार में उम्र सिर्फ एक नंबर है. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इस मुहावरे को एकदम सच करते हैं. दोनों के बीच 12 सालों का अंतर है, लेकिन उनकी केमिस्ट्री कॉलेज लवर्स की तरह है. अर्जुन हर साल अपना खास दिन अपनी लेडीलव मलाइका के साथ मनाते हैं. ऐसे में एक्टर अपना 36वां बर्थडे मनाने अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका के साथ पेरिस गए हैं. हाल ही में, अर्जुन ने अपनी लेडीलव की चुपके से एक फोटो शेयर की और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है.


अर्जुन ने चुपके से खींची मलाइका की फोटो


24 जून 2022 को अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर मलाइका की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है, जिसे एक्टर ने चुपके से ली है. फोटो देखकर लगता है कि, एक्ट्रेस बैग्स की शॉपिंग कर रही हैं. वह एक बैग को भी देख रही हैं, जो उनके सामने टेबल पर रखा हुआ और बैकग्राउंड में भी कई सारे बैग्स दिखाई दे रहे हैं. कैप और अपने स्टाइलिश अवतार में मलाइका काफी स्टनिंग लग रही हैं. फोटो को शेयर करते हुए अर्जुन ने अपनी लेडीलव को टैग करते हुए लिखा है, “स्पॉटेड”.




अर्जुन को पसंद है मलाइका के फोटो क्लिक करने का अंदाज


वहीं, मलाइका अरोड़ा ने भी अर्जुन की एक तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है और उन्हें ‘स्किनी’ यानी पतला बताया है. बिना देर किए अर्जुन ने अपनी लेडीलव के पोस्ट को रीशेयर किया और बताया कि, मलाइका ने अच्छी फोटोज क्लिक करने के लिए मास्टर्स किया हुआ है. अर्जुन ने कहा, “उन्होंने आखिरकार अच्छी फोटोज लेने के आर्ट में मास्टर कर लिया है.” खैर, अर्जुन और मलाइका की आपस की ये केमिस्ट्री ही है, जो उनके फैंस के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है.




यह भी पढ़ें


Ranveer Singh के साथ बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहे हैं TMKOC के ये एक्टर! जाहिर किया एक्साइटमेंट


'Arjun Kapoor और Sidharth Malhotra, शादी करने के लिए तैयार हैं'