Sonam Kapoor Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘नीरजा’, ‘रांझणा’, ‘आयशा’ जैसी फिल्मों से भले ही अपनी काबिलियत दिखाई हो, लेकिन वह अपने फैशन सेंस के लिए ज्यादा मशहूर हैं. उनका ड्रेसिंग स्टाइल हमेशा सुर्खियों में रहता है और वह अपनी खूबसूरती का जादू अच्छे से लोगों पर चलाती हैं, लेकिन हाल ही में हमारे हाथ एक ऐसी तस्वीर लगी है, जिसे देखने के बाद शायद आप अपनी खूबसूरत दीवा को पहचान नहीं पाएंगे.


दरअसल, सोनम कपूर के 37वें जन्मदिन पर उनके चचेरे भाई अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने अपनी बहन को बर्थडे विश करने के लिए एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जो उनके बचपन की है. फोटो में अर्जुन और सोनम बिस्तर पर लेटे हुए हैं. सोनम जहां मुस्कुरा रही हैं, वहीं अर्जुन कुछ सोचते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो में यकीनन आप सोनम को नहीं पहचान पाए होंगे.






फोटो के साथ अर्जुन कपूर ने अपनी बहन के लिए एक नोट लिखा है, जो उनके रिश्ते को अच्छे से परिभाषित करता है. अर्जुन कपूर ने कैप्शन में लिखा है, “जन्मदिन मुबारक हो @sonamkapoor. यह तस्वीर हमें पूरी तरह से अभिव्यक्त करती है. आप शर्मीली और मैं विचारक. समय बीत गया, लेकिन हम नहीं बदले हैं. बस बड़े हो गए हैं. पहले हम बच्चे थे और अब आपका अपना एक (बेबी) होने जा रहा है, हमेशा आप पर गर्व है और आपके पीछे पहले से ही @anandahuja जैसे ठोस व्यक्ति हैं... मैं एक बड़े के रूप में आपसे बहुत प्यार करता हूं (तकनीकी रूप से मैं केवल 17 दिन छोटा हूं, लेकिन तुम्हारे पागलपन से ऐसा महसूस नहीं होता है) भाई!!!”


अर्जुन कपूर के इस पोस्ट पर सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा की हंसी का ठिकाना नहीं रहता है. आनंद ने कई हंसी वाली इमोजी के साथ कमेंट किया है, “इसमें आपके दोनों हाव-भाव देखना अविश्वसनीय है, जो आपके रिश्ते को बयां कर रहा है. आप ईमानदार होने की कोशिश कर रहे हैं और वह आपको चिढ़ा रही हैं.” वहीं, सोनम ने भी अपने भाई के पोस्ट पर प्यार जाहिर किया है.




आपको बता दें कि, सोनम कपूर ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ शादी की थी और अब एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं. उन्होंने मार्च 2021 में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी.


यह भी पढ़ें


Entertainment Live Updates: शादी के बंधन में बंधे नयनतारा और विग्नेश, खूबसूरत वेडिंग फोटोज़ वायरल


TMKOC Neha Mehta: इस वजह से नेहा मेहता ने छोड़ा था तारक मेहता शो, जानिए अब क्या कर रही हैं?