Arjun Kapoor Diwali 2022: बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स अपनी दिवाली बैश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए एक्टर अर्जन कपूर ने भी दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. खास बात ये है कि अर्जुन ने परिवार की तीन जनरेशन की एक साथ क्लिक की गई फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है.
तस्वीर में तीन जनरेशन एक साथ
तस्वीर में तीनों भाई अनिल कपूर, बोनी कपूर, संजय कपूर के अलावा जहान कपूर व अर्जुन कपूर अपनी दादी के साथ नजर आ रहे हैं. फोटो में परिवार के मेल घर की 'मेन वुमेन' के साथ पोज दे रहे हैं. अर्जुन ने प्यारी सी फोटो के लिए कैप्शन में लिखा है, 'द सन्स एंड ग्रैंडसन्स इन ब्लैक (ऑलमोस्ट) दिवाली के लिए घर की मेन वुमेन के साथ !!!'
फैंस फोटो पर जमकर कर रहे कमेंट्स
अर्जुन कपूर की इस फोटो को फैंस काफी लाइक और जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा, 'एके द बेस्ट सन एंड पोता', तो दूसरे ने इसे 'परफेक्ट पिक्चर' कहा.
अर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्म 'द लेडी किलर' है. इस मूवी में वह पहली बार भूमि पेडनेकर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे. अजय बहल द्वारा निर्देशित, द लेडी किलर एक आसस्पेंस ड्रामा थ्रिलर है. इसके अलावा, अर्जुन की पाइपलाइन में 'कुत्ते' भी है जिसमें तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और शार्दुल भारद्वाज भी हैं. खबरें ये भी हैं कि अर्जुन ने मुदस्सर अजीज की एक कॉमेडी फिल्म भी साइन की है.
ये भी पढ़ें:-Ankita Lokhande ने पति विक्की के साथ मनाई अपनी पहली दिवाली, रॉयल लुक में नजर आईं एक्ट्रेस