अर्जुन कपूर ने शेयर की अपनी Throwback तस्वीर, हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ के साथ आए नजर
अर्जुन कपूर ने मशहूर हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ के साथ अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की है. जिसमें वे काफी अलग नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड सेलेब्स कई तरह की एक्टीविटीज करके अपना समय काट रहे हैं. कई सेलेब्स ऑनलाइन गेमिंग कर रहे हैं तो कई अपनी पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर पुरानी यादें ताजा करने की कोशिश कर रहे हैं.
हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की. जिसमें वह मशहूर हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ के साथ नजर आ रहे हैं. साथ ही इन दोनों के अलावा अर्जुन के एक दोस्त भी इस फोटो में दिखाई दे रहे हैं.
इससे पहले भी अर्जुन कपूर की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसमें उनकी मां मोना शौरी और पिता बोनी कपूर भी नजर आए थे. ये फोटो अनिल कपूर के 38वें बर्थ डे की थी. जिसमें एक्ट्रेस शबाना आजमी और उनके पति जावेद अख्तर भी दिखाई दिए थे.
बता दें कि अर्जुन कपूर की दिबाकर बनर्जी के साथ फिल्म आ रही है. जिसका नाम है संदीप और पिंकी फरार. इसके अलावा अर्जुन एक्ट्रेस राकुल प्रीत सिंह के साथ एक लव स्टोरी में भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन में पति और बेटे के साथ एक्सरसाइज कर रही हैं शिल्पा शेट्टी, फैंस के साथ शेयर किया खास VIDEO PM मोदी ने कहा था, 'धर्म-जाति नहीं देखता COVID-19', अब जावेद अख्तर ने दिया ये रिएक्शन