मलाइका अरोड़ संग वेकेशन पर गए अर्जुन कपूर, शाहरुख के गाने से कर रहे हैं उन्हें इम्प्रेस
हाल ही में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा वेकेशन पर गए थे, जहां से दोनों की कई तस्वीरें सामने आईं थीं. अब एक बार फिर दोनों सितारे एक दूसरे के साथ वक्त गुज़ारने के लिए सभी से दूर किसी खास जगह पर गए हुए हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा इन दिनों किसी खास वेकेशन पर एक साथ हैं. इस वेकेशन से दोनों सितारे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर रहे हैं, हालांकि दोनों ने अब तक कोई ऐसी तस्वीर नहीं शेयर की है, जिसमें वो एक साथ नज़र आए हों. लेकिन एक दूसरे की मुहब्बत में गिरफ्तार मलाइका और अर्जुन एक दूसरे की तस्वीरें ज़ूरूर खींच रहे हैं.
वेकेशन पर दोनों सितारे क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. बीते रोज़ अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शाहरुख खान की फिल्म 'परदेस' का सुपरहिट गाना दो 'दिल मिल रहे हैं' लिखरक पोस्ट किया. गाने की लिरिक्स जिस तस्वीर पर लिखी गई उसमें दो बेहद खूबसूरत दिल भी दिखाई दे रहे हैं. अर्जुन कपूर कितने रोमांटिक हैं ये कहना तो मुश्किल है, लेकिन किंग खान के इस रोमांटिक गाने को पोस्ट कर उन्होंने अपनी लेडी लव को इम्प्रेस करने की तो ज़रूर कोशिश की है.
यही नहीं अर्जुन कपूर ने एक और इंस्टा स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, "बैमान है आज मौसम." अर्जुन के इन दोनों पोस्ट की खूब चर्चा हो रही है. मलाइका के लिए अर्जुन कपूर के ये रोमांटिक पोस्ट उनके फैंस को भी खूब पसंद आ रहे हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा वेकेशन पर गए थे, जहां से दोनों की कई तस्वीरें सामने आईं थीं. अब एक बार फिर दोनों सितारे एक दूसरे के साथ वक्त गुज़ारने के लिए सभी से दूर किसी खास जगह पर गए हुए हैं.
आपको बता दें कि अर्जुन और मलाइका एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर मलाइका ने अर्जुन के जन्मदिन पर इस अफेयर की बात को कुबूल किया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अर्जुन कपूर के साथ एक तस्वीर शेयर की थी , जिसमें वो रोमांटिक अंदाज़ में साथ में नज़र आए थे.
Exclusive: गणेश आरती में जमकर नाचे सलमान खान, देखें वीडियो...