Arjun Kapoor ने एब्स के साथ दिखाई अपनी टोंड बॉडी, गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस रह गए हैरान
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट की है. अर्जुन ने गजब बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन कर दिखाया है. उनके एब्स फैन को हैरान कर रहे हैं.
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) इन दिनों अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रहे हैं, पिछले कुछ समय में उन्होने जिस तरह से अपना वजन घटाया है वो फैंस को हैरान करने वाला है और अब उन्होने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें शेयर की हैं वो खूब तरीफें बटोर रही हैं. उनका बॉडी ट्रासंफॉर्मेशन देखकर फैंस हैरान है.
अर्जुन कपूर ने फ्लॉन्ट किए एब्स
अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में कुछ फोटोज़ शेयर किए हैं, जिसमें वो अपने एब्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. अर्जुन ने अपनी टोंड बॉडी दिखाते हुए तीन फोटोज शेयर की. जिनके साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन भी लिखे. पहली तस्वीर के साथ अर्जुन ने अपने एब्स दिखाते हुए लिखा, "बिस्किट आ गए वापस, चाय लाना ज़रा !!" तो वहीं दूसरी तस्वीर में, उन्होंने अपनी गजब की फिटनेस का जश्न मनाने के लिए कह डाला, इस फोटो के साथ उन्होने लिखा,"असल में बिस्कुट का पूरा पैकेट तैयार है अब भाई लोग... पार्टी तो करे???"
अर्जुन का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन हैरान करने वाला
अर्जुन ने जो फोटोज शेयर की है वो वाकई इम्प्रेस करने वाली हैं. उनकी बॉडी काफी टोंड लग रही हैं. वो इतने वक्त से जो मेहनत कर रहे थे उसका नतीजा इन तस्वीरों में देखा जा सकता है. ये उनकी मेहनत का ही नतीजा है. यही वजह है कि पार्टी की बात करते हुए उन्हे अपनी मेहनत और पसीना याद आ गया. तीसरी फोटो में अर्जुन ने अपनी शर्टलेस मिरर फोटो शेयर की और लिखा, "दूसरा विचार... कोई पार्टी नहीं.. चलो थोड़ी और मेहनत.."
अर्जुन कपूर के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन ने फैंस को हैरान कर दिया है. वो अपने साथ-साथ फैंस को भी फिटनेस के लिए मोटिवेट कर रहे हैं. अर्जुन कपूर हाल ही में सैफ अली खान के साथ फिल्म भूत पुलिस में दिखाई दिए थे. इसके अलावा वो आने वाले दिनों में मोहित सूरी की फिल्म 'एक विलेन रिटर्न' में भी काम कर रहे हैं इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया, जॉन अब्राहम और दिशा पटानी भी स्क्रीन शेयर करेंगे.