मुंबई: दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और फिल्मकार बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर आज 18 साल की हो गई हैं. खुशी के 18वें जन्मदिन पर उनके परिवार के कई सदस्यों ने उन्हें मुबारकबाद दी है. इस मौके पर खुशी के भाई और अभिनेता अर्जुन कपूर, सोनम कपूर और बड़ी बहन जान्हवी कपूर ने उन्हें अपने अपने तरीके से बधाई दी.
अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर जान्हवी और खुशी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “पिती की सबसे चहेती बेटी और एक प्रोपर गुंडा को जन्मदिन की बधाई. जान्हवी कपूर तुम नहीं... खुशी ये साल तुम्हारा शानदार हो, लेकिन Paps और पापा तुम्हें याद कर रहे हैं तो जल्दी आ जाओ और निकलने से पहले bubbys में नाश्ता करना मत भूलना.”
वहीं, खुशी के इस खास दिन पर उनकी चचेरी बहन सोनम कपूर ने लिखा, “हमारे ट्राइब में सबसे छोटी शख्स को जन्मदिन मुबारक हो. तुम सबसे ज्यादा चमकोगी. मेरा प्यार तुम्हारे लिए.”
इस खास दिन पर खुशी की बड़ी बहन और अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने एक पुरानी वीडियो शेयर की जिसमें दोनों बहने खेलती नज़र आ रही हैं. वीडियो में दोनों काफी छोटी हैं. वीडियो के साथ जान्हवी ने लिखा, “ये बस एक उदाहरण है कि कैसे बचपन में तुम हर वक्त मेझे तंग करती थी. हालांकि मैं अभी भी तुमसे प्यार करती हूं. इतना जितना कि तुम कभी सोच भी नहीं सकती.”
ये भी पढ़ें:
Photos: पति अभिषेक बच्चन के साथ गोवा में बर्थडे सेलिब्रेट कर लौटीं ऐश्वर्या राय, कूल लुक में दिखीं
शादी के बाद विराट के पहले बर्थडे पर दिखा अनुष्का का प्यार, एक-दूसरे की बाहों में लिपटे आए नजर
#MeToo पर अब करिश्मा कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- दोषियों को मिले सजा
ऐसा है दीपिका पादुकोण की शादी का सिंगल डायमंड मंलगसूत्र, यहां जानिए शादी के सभी गहनों की कीमत
समंदर किनारे सफेद बिकिनी में दिखीं लीजा हेडन, सामने आईं ये बेहद हॉट तस्वीरें