अर्जुन कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'पानीपत' का ट्रेलर जल्द ही सामने आने वाला है. फिल्म के ट्रेलर से पहले इसकी स्टारकास्ट की फिल्म में फर्स्ट लुक जारी की गई थी. फिल्म के फर्स्ट लुक को लेकर दर्शकों की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली हैं. फिल्म को लेकर अर्जुन कपूर ने कहा है कि वह हमेशा से एक ऐतिहासिक कहानी वाली फिल्म में काम करना चाहते थे. और निर्देशक आशुतोष गोवारिकर के साथ ‘पानीपत’ में काम करने का उनका अनुभव बेहद खास रहा.


गोवारिकर को ऐतिहासिक कथानक वाली फिल्मों के लिए जाना जाता है और उन्होंने ‘लगान’ तथा ‘जोधा अकबर’ जैसी सफल फिल्में बनाई हैं. अर्जुन ने बताया, ‘‘आशु सर ने सबकुछ एकदम सही बनाने के लिए बहुत अच्छा काम किया है. वह अपने अभिनेताओं को आगे रखते हैं. वह एक शानदार फिल्मकार हैं और बारीकियों का ध्यान रखते हैं. उनके साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा. यह एक बेहद खास फिल्म है.’’





अर्जुन ने कहा, ‘‘कई ऐसे दृश्य थे जहां मुझे भीषण गर्मी के बीच भारी पोशाक पहनकर भावनात्मक और मानसिक रूप से चुस्त-दुरुस्त रहना था. ऐसे में उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि आप थका हुआ नहीं, बल्कि ऊर्जावान महसूस करें.’’


यह फिल्म मराठा नेता सदाशिव राव भाऊ (अर्जुन) और अहमद शाह अब्दाली (संजय दत्त) के बीच हुए पानीपत के तीसरे युद्ध पर आधारित है. फिल्म छह दिसंबर को रिलीज होगी. बता दें कि डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की पीरियड ड्रामा 'पानीपत' 6 दिसंबर को रिलीज होगी. ये फिल्म पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है जो अब्दाली और मराठाओं के बीच 1761 में लड़ी गई थी.