Kuttey Box Office Prediction: बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितना कमा पाएगी अर्जुन कपूर की 'कुत्ते'? ओपनिंग डे पर कर सकती है इतना कलेक्शन
Kuttey Colletion Prediction: एक्टर अर्जुन कपूर की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'कुत्ते' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ऐसे में आइए जानते हैं कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर कितना कमा सकती है.
![Kuttey Box Office Prediction: बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितना कमा पाएगी अर्जुन कपूर की 'कुत्ते'? ओपनिंग डे पर कर सकती है इतना कलेक्शन Arjun Kapoor starrer film Kuttey opening box office collection prediction Kuttey Box Office Prediction: बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितना कमा पाएगी अर्जुन कपूर की 'कुत्ते'? ओपनिंग डे पर कर सकती है इतना कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/13/0eb727503cbecadaf9805ac446ccab201673591214359453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kuttey Box office Collection Prediction: हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की फिल्म 'कुत्ते' 13 जनवरी यानी आज से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' के बाद अर्जुन अब दर्शकों के लिए 'कु्त्ते' लेकर आए हैं. इस फिल्म की चर्चा काफी लंबे समय की जा रही है. मशहूर डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज ने फिल्म 'कुत्ते' (Kuttey) के जरिए डायरेक्शन के फील्ड में कदम रखा है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि मल्टी स्टारर फिल्म 'कुत्ते' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ की कमाई कर सकती है.
ओपनिंग डे पर इतना कारोबार कर सकती है 'कुत्ते'
अर्जुन कपूर की 'कुत्ते' के ट्रेलर को देखने के बाद हर कोई इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा था. ऐसे में अब दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए 'कुत्ते' एक दम रेडी है. हर तरफ ये बज बना हुआ है कि नए साल की पहली बड़ी फिल्म 'कुत्ते' सिनेमाघरों में किस तरह का प्रभाव छोड़ती है और ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कितना कलेक्शन कर सकती हैं.
ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबकि अर्जुन कपूर की 'कुत्ते' रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है. दरअसल फिल्म की एडवांस बुकिंग के आधार पर ये बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन लगाया जा रहा है. हालांकि ऑफिशियल आंकड़े की पुष्टि बहुत जल्द सामने आ जाएगी.
मल्टी स्टारों से भरी है 'कुत्ते'
डायरेक्टर आसमान भारद्वाज की फिल्म 'कुत्ते' एक मल्टी स्टारर फिल्म है. इस फिल्म में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के अलावा हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस तब्बू, कोंकणा सेन, राधिका मदान, एक्टर नसीरुद्दीन शाह, शार्दुल भारद्वाज और कुमुद मिश्रा जैसे कई कलाकार अहम किरदारों में शामिल हैं. इस फिल्म के ट्रेलर को क्रिटिक्स और लोगों ने काफी सराहा है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'कुत्ते' (Kuttey) क्या गुल खिलाती है,ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
यह भी पढें- Sales Tax Case: अनुष्का शर्मा ने सेल्स टैक्स मामले में खटखटाया HC दरवाजा, कोर्ट ने विभाग से मांगा जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)