मुंबई: अभिनेता अर्जुन कपूर ने कहा है कि मोटापे के साथ उनकी अब तक की जंग काफी कठिन रही है. अर्जुन ने मंगलवार को दो फोटोग्राफ इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए. तस्वीरों में वो जिम में वर्कआउट करते दिखाईल दे रहे हैं.
तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मेरे लिए बचपन से ही मोटापे से जूझना कठिन रहा है. हर किसी का अपना संघर्ष है, लेकिन मैं अपने संघर्ष के कारण से लगातार जूझ रहा हूं. जिंदगी का एक उसूल है. गिरो और फिर उठो. मेहनत का फल मिलता है. आज नहीं तो कल या फिर हफ्तों में जरूर मिलता है."
33 साल के एक्टर ने कहा कि वह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'पानीपत' की तैयारी में व्यस्त हैं और इसके लिए वह जनवरी में ही ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं. इस फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर कर रहे हैं. फिल्म अर्जुन के अलावा संजय दत्त कृति सेनन, मोहनीश बहल और पद्मिनी कोल्हापुरी जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे. फिल्म इसी साल के आखिर में रिलीज़ हो सकती है.
आपको बता दें कि अर्जुन कपूर की हालिया रिलीज़ फिल्म मोस्ट वांटेड सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.