Arjun Kapoor Surprise for Malaika Arora in Maldives: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) दोनों हाल ही में मालदीव (Maldives) वेकेशन से लौटे हैं. जहां दोनों ने खुलकर इन्जॉय किया. वहीं वापस आने के बाद भी दोनों पर से इस हॉलीडे की खुमारी शायद उतरी नहीं है. खासतौर से अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor). अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने वेकेशन के दौरान कई वीडियो शेयर की थी और अब वहां लौट आने के बाद भी उन्होंने एक वीडियो शेयर की है. जिसमें मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) नजर आ रही है. मालदीव में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने मलाइका अरोड़ा (Maliaka Arora) को खास सरप्राइज़ दिया था और खास सरप्राइज की वीडियो ही अर्जुन कपूर ने शेयर की है. 


मलाइका के लिए अरेंज की रोमांटिक डेट
मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर का प्यार है और उन्हें खुश रखने के लिए वो हर कोशिश करते हैं. इस बार मालदीव में उन्होंने हर वो काम किया जिससे मलाइका को खुशी मिलती हो. यही कारण है कि उन्होंने रोमांटिक डिनर डेट का आयोजन किया था. एक वीडियो अर्जुन कपूर ने शेयर की है जिसमें मलाइका अरोड़ा नजर आ रही हैं और वो खुद के लिए सरप्राइज डिनर डेट देख काफी खुश हो रही है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में शानदार गाना भी बज रहा है.






इससे पहले अर्जुन कपूर ने एक और वीडियो शेयर की थी जिसमें दोनों पूल में इन्जॉय करते नजर आ रहे थे. दोनों पूल में साइकलिंग कर रहे थे और ढेर सारी मस्ती भी. खास बात ये थी कि मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर को गाइड कर रही थी.






इस बार मलाइका और अर्जुन दोनों ने अपने हॉलीडे को यादगार बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. इस बार दोनों का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. अब तक अपने रिश्ते को काफी प्राइवेट रखने वाले अर्जुन और मलाइका इस बार खूब इन्जॉय करते दिखे. अर्जुन ने अपने हॉलीडे की कई शानदार तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं.   


ये भी पढ़ेंः Katrina kaif और Vicky kaushal की प्रेम कहानी, जानें कैसे हुई शुरुआत